राजस्थान के जोधपुर में अगले साल फरवरी में पहली बार G20 समूह के डेलिगेट्स का सम्मेलन होगा जहां 20 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. सम्मेलन के अलावा डेलिगेट्स जोधपुर में राजस्थानी कल्चर और हैरिटेज से रुबरु होंगे और जोधपुर की नई सड़क से घंटाघर तक का भ्रमण करेंगे.
Image Credit source: social media
राजस्थान के लिए 2023 का साल ऐतिहासिक होने जा रहा है जहां फरवरी महीने में जोधपुर में पहली बार G20 समूह के डेलिगेट्स का सम्मेलन होने जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक जोधपुर में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, और यूरोपीय संघ से डेलिगेट्स आएंगे. बता दें कि यह पहली बार है जब दुनिया भर के डेलिगेट्स की मेजबानी जोधपुर करने जा रहा है. कार्यक्रम के अलावा डेलिगेट्स जोधपुर में राजस्थानी कल्चर और हैरिटेज से रुबरु होंगे और जोधपुर की नई सड़क से घंटाघर तक का भ्रमण करेंगे.
दरअसल 1 फरवरी की शाम डेलिगेट्स जोधपुर पहुंचेंगे जहां 2 फरवरी को वर्किग ग्रुप ऑन ऐंप्लायमेंट सेशन पर एक कांफ्रेंस रखी गई है.
G-20 की मेजबानी करेगा जोधपुर
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक भारत अगले साल नई दिल्ली में G-20 समूह के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है. वहीं 17वां G-20 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन नवंबर 2022 में इंडोनेशिया में होगा और इसके बाद भारत दिसंबर 2022 से G-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा जिसका उद्घाटन उदयपुर में होगा. वहीं राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर के साथ जयपुर में भी कॉन्फ्रेंस रखी गई है.
डिनर के साथ दिखेगा राजस्थानी कल्चर
कार्यक्रम के मुताबिक 1 फरवरी की शाम को डेलिगेट्स के जोधपुर पहुंचने के बाद जोधपुर में 2 फरवरी को उद्घाटन होगा और डेलिगेट्स 2 फरवरी को मेहरानगढ़ में डिनर करेंगे. वहीं 3 फरवरी को ओसियां के सेंड ड्यृन पर डिनर आयोजित किया गया है. इसके अलावा डेलिगेट्स सोजती गेट और घंटाघर मार्केट में शॉपिंग करने भी जाएंगे.
राजस्थान के लिए गर्व का क्षण
मालूम हो कि जोधपुर राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर है और सूबे की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर जाना जाता है. जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को राजस्थान के कल्चर के साथ हैरिटेज लुक की फील करवाने के लिए जोधपुर का चयन किया गया है.
कार्यक्रम को लेकर राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव का कहना है कि G-20 समिट का आयोजन भारत कर रहा है जिसका इनोग्रल इवेंट उदयपुर में 5 से 7 दिसम्बर को होगा. श्रीवास्तव के मुताबिक राजस्थान के इतिहास, संस्कृति और कला को दुनिया भर के देशों के सामने दर्शाने का यह एक सुखद मौका है.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post