30 Oct 2022 02:15 PM (IST)
तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला, केस की जांच के लिए CBI को लेनी होगी परमिशन
तेलंगाना सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब सीबीआई को किसी केस की जांच के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेना जरूरी होगा. पहले इसकी जरूरत नहीं पड़ती थी.
30 Oct 2022 02:02 PM (IST)
कश्मीर में अब तक 40 विदेशी आतंकी ढेर: DGP दिलबाग सिंह
कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश में जुटे आतंकी संगठनों में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि अभी तक घाटी में 40 विदेशी आतंकी मारे जा चुके हैं. हमने उनकी लीडरशिप की कमर तोड़ दी है. इस वजह से पाकिस्तानी एजेंसियां आतंकी संगठनों के आकाओं को भेजने में लगे हैं.
30 Oct 2022 01:35 PM (IST)
यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना है तो पूरे देश में करें : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड सिर्फ गुजरात में ही क्यों लागू किया जा रहा है. करना है तो पूरे देश में लागू किया जाए.
30 Oct 2022 01:08 PM (IST)
भारत समेत दुनिया के कई देशों में आठ नवंबर को पूर्ण चंद्र गहण दिखेगा
दिवाली के अगले दिन आंशिक सूर्य ग्रहण के लगभग एक पखवाड़े बाद भारत और दुनिया के कई अन्य देशों में आठ नवंबर को पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. प्रसिद्ध खगोल विज्ञानी देबी प्रसाद दुआरी ने यह जानकारी दी. दुआरी ने कहा कि भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और रूस के अलावा एशिया के कई अन्य हिस्सों, उत्तर व दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अटलांटिक महासागर व प्रशांत महासागर क्षेत्र के लोग इस खगोलीय घटना का दीदार कर सकेंगे. पूर्ण चंद्र ग्रहण हर जगह नहीं दिखाई देगा और शुरुआत में लातिन अमेरिका के कुछ देशों में आंशिक चंद्र ग्रहण नजर आएगा.
30 Oct 2022 12:50 PM (IST)
विजय संकल्प अभियान में बोले जयराम ठाकुर- हिमाचल में फिर बनेगी BJP सरकार
हिमाचल प्रदेश में विजय संकल्प अभियान से संबंधित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में फिर से बीजेपी की सरकार बनने का भरोसा जताया है. जयराम ठाकुर ने कहा, ‘आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी पक्का जीतने वाली है.’
30 Oct 2022 12:16 PM (IST)
दक्षिण कोरिया में सभी हैलोवीन कार्यक्रम, परेड रद्द
दक्षिण कोरिया के सियोल में हैलोवीन कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 151 लोगों की मौत के बाद देश में सभी इवेंट रद्द कर दिए गए हैं. दक्षिण कोरिया में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.
30 Oct 2022 12:05 PM (IST)
रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे को बांग्लादेश ने हराया
टी-20 वर्ल्ड कप में एक और रोमांचक मैच खेला गया. बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया मैच आखिरी गेंद तक गया. बांग्लादेश ने 3 रन से जीत दर्ज की.
30 Oct 2022 11:51 AM (IST)
भारत की सफलता से आज दुनिया हैरान: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि भारत की सफलता से आज दुनिया हैरान है. हमने स्पेस के सेक्टर में नई उपलब्धियां हासिल की हैं.
30 Oct 2022 11:27 AM (IST)
छात्र भारत को बना रहे शक्तिशाली: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में छात्रों की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि छात्रों की शक्ति के आधार पर ही भारत शक्तिशाली बन रहा है. ये आज के युवा ही हैं जो भविष्य में भारत को नई ऊंचाइयों पर लेकर गए.
30 Oct 2022 11:19 AM (IST)
स्पेस सेक्टर में शानदार काम कर रहा भारत: पीएम मोदी
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेस सेक्टर में भारत की उपलब्धियों को सराहा. उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत को क्रायोजैनिक टेक्नोलॉजी देने से मना कर दिया गया था. लेकिन भारत ने खुद काम किया और आज अपनी तकनीक से ही सैटेलाइट लॉन्च कर रहा है.
30 Oct 2022 11:04 AM (IST)
‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने देशवासियों को दी छठ पर्व की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अब गुजरात में भी बड़े पैमाने पर छठ पर्व मनाया जा रहा है.
30 Oct 2022 10:32 AM (IST)
सोमालिया में मंत्रालय के सामने 2 कार में धमाके, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
अफ्रीकी देश सोमालिया से एक बड़ी खबर आ रही है. राष्ट्रपति ने खुद जानकारी देते हुए बताया है कि यहां शिक्षा मंत्रालय के सामने 2 कारों में बम धमाके हुए हैं, जिनमें कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है.
30 Oct 2022 10:28 AM (IST)
जम्मू कश्मीर में 3000 युवाओं को दिए गए नौकरी के लेटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर में रोजगार मेले को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के कई सरकारी विभागों में 3000 युवाओं को जॉब अपॉइन्टमेंट लेटर सौंपे गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में जम्मू कश्मीर के इतिहास के लिए यह काफी अहम दशक है.
30 Oct 2022 10:19 AM (IST)
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रीय शोक घोषित, राष्ट्रपति ने किया ऐलान
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक यिओल ने सियोल में हुए दुखद हादसे के बाद राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज को झुकाने के निर्देश दिए गए हैं.
30 Oct 2022 09:59 AM (IST)
कोयंबटूर ब्लास्ट मामले में पुलिस ने NIA को सौंपे केस के दस्तावेज
तमिलनाडु के कोयंबटूर सिलेंडर ब्लास्ट की जांच अब NIA को सौंप दी गई है. तमिलनाडु पुलिस ने कल शाम को केस से जुड़े सभी दस्तावेज एनआईए को सौंप दिए हैं.
30 Oct 2022 09:37 AM (IST)
24 घंटे में कोरोना वायरस के 1604 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते 24 घंटे में 1604 नए मामले सामने आए हैं. अभी देश में 18,317 एक्टिव केस हैं.
30 Oct 2022 09:18 AM (IST)
इराक: बगदाद में गैस टैंकर में ब्लास्ट, 9 लोगों की मौत
इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को एक फुटबॉल मैदान के पास गैस टैंकर में हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 अन्य घायल हो गए. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद टैंकर के टुकड़े आसपास की रिहाइशी इमारतों और फुटबॉल मैदान में जा गिरे. हालांकि अभी फिलहाल यह साफ नहीं है कि विस्फोट तकनीकी खामी के कारण हुआ या फिर यह निशाना बनाकर किया गया हमला था.
30 Oct 2022 09:14 AM (IST)
असम: 40 लाख की शराब की तस्करी, 810 कार्टून और 2 ट्रक जब्त
असम के विश्वनाथ जिले में पुलिस ने 29 अक्टूबर को 40 लाख रुपये की शराब की तस्करी के 810 कार्टून और दो ट्रक जब्त किए हैं.
Assam | Police seized 810 cartoons of smuggled liquor worth Rs 40 lakhs and two trucks in Assam’s Biswanath district on 29th October.Police also arrested five persons in connection with this.
— ANI (@ANI) October 30, 2022
30 Oct 2022 09:01 AM (IST)
सियोल हैलोवीन भगदड़: राष्ट्रपति बोले- घटना की होगी जांच
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल का कहना है कि सियोल में शनिवार की रात को हुई घटना की जांच की जाएगी और यह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे कि ऐसी घटना भविष्य में फिर कभी न हो.
30 Oct 2022 08:29 AM (IST)
तेलंगाना: राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लगाई दौड़
तेलंगाना में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गोलापल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दौड़ लगाई. यह यात्रा तेलंगाना के 9 लोकसभा और 19 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए कुल 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसके बाद 7 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi’s early morning sprint during ‘Bharat Jodo Yatra’ in Gollapalli in Telangana
(Video source: AICC) pic.twitter.com/U2ylUomX53
— ANI (@ANI) October 30, 2022
30 Oct 2022 08:14 AM (IST)
दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली
दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की कगार पर है. राजधानी की वायु गुणवत्ता (AQI) आज ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है. आज सुबह एक्यूआई 350 रिकॉर्ड किया गया.
Delhi’s overall air quality in the ‘very poor’ category, AQI at 350 this morning; visuals from ITO and India Gate C-Hexagon pic.twitter.com/JkfpvSSwos
— ANI (@ANI) October 30, 2022
30 Oct 2022 08:08 AM (IST)
सियोल: भगदड़ में मारे गए 19 विदेशी नागरिक
योंगसन फायर डिपार्टमेंट के प्रमुख चोई सेओंग-बम ने बताया कि सियोल में भगदड़ में मारे गए 19 विदेशी नागरिकों में ईरान, नॉर्वे, चीन और उज्बेकिस्तान के लोग शामिल हैं. दरअसल दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार को हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 151 लोगों की मौत हो गई.
30 Oct 2022 08:03 AM (IST)
वडोदरा: PM मोदी आज C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात और राजस्थान का तीन दिवसीय दौरा करेंगे. वह इस दौरान वडोदरा में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे और भारत के प्रथम गृह मंत्री वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post