हाइलाइट्स
गुरु नानक देव का जन्म साल 1526 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था.
गुरु नानक देव ने अपना जीवन मानव समाज के कल्याण में लगा दिया था.
Guru Nanak Jayanti 2022: साल 2022 में 8 नवंबर को गुरु नानक जयंती है. पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है, इसे गुरु पूरब या प्रकाश पर्व कहा जाता है. सिख धर्म के लोगों के लिए यह दिन त्योहार से कम नहीं होता है. इस दिन सिखों द्वारा बड़े पैमाने पर उल्लास के साथ कार्यक्रम व जगह-जगह नगर कीर्तन आयोजित किए जाते हैं.
इस खास दिन के लिए बहुत पहले ले ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इस दिन प्रभात फेरियां निकाली जाती है. इन दिनों लोग गुरुद्वारों में सेवा करते हैं. आज जानिए इस खास दिन का इतिहास और महत्व…
गुरु नानक जयंती का इतिहास
जानकारी के मुताबिक गुरु नानक देव जी को सिख धर्म का पहला गुरु माना जाता है. उन्हें नानक देव, बाबा नानक और नानकशाह के नाम से भी जाना जाता है. लद्दाख और तिब्बत के इलाकों में उन्हें नानक लामा कहा जाता है. गुरु नानक देव का जन्म साल 1526 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. इस दिन को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. गुरु नानक जी ने जीवन से जुड़े कई उपदेश दिए हैं, जिनका आज भी लोग पालन करते हैं. गुरु नानक देव का जन्म भोई की तलवंडी में हुआ था. इस जगह को राय भोई दी तलवंडी भी कहते हैं. आपको बता दें कि अब ये जगह पाकिस्तान के ननकाना साहिब में है. इस जगह का नाम गुरु नानक देव के नाम पर ही रखा गया था. बता दें कि राजा महाराजा रणजीत सिंह ने ‘ननकाना साहिब’ गुरुद्वारा बनवाया था.
यह भी पढ़ें- Guru Nanak Birthday: गुरु नानकजी की यात्राओं को क्यों कहा जाता है उदासियां
गौरतलब है कि गुरु नानक देव जी ने ही सिख समाज की नींव रखी थी. गुरु नानक जी सिख समुदाय के पहले गुरु औैर इस धर्म के संस्थापक माने जाते हैं. गुरु नानक देव जी ने भारत के अलावा अफगानिस्तान, ईरान और अरब देशों में भी उपदेश दिए हैं. उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी शादी 16 साल की उम्र में सुलक्खनी से शादी हुई. उनके दो बेटे श्रीचंद और लखमीदास हुए.
गुरु नानक देव ने अपना जीवन मानव समाज के कल्याण में लगा दिया था. उनकी जन्म तिथि पर ही प्रकान पर्व मनाया जाता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Guru Nanak Jayanti, Guru Purnima, Sikh
FIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 20:32 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post