हाइलाइट्स
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का आज जन्मदिन
एनसीए प्रमुख के साथ-साथ कोच की जिम्मेदारी भी निभा रहे
281 रन की पारी ने उन्हें VVS से वेरी वेरी स्पेशल बनाया
नई दिल्ली. एक दौर में टीम इंडिया की चौकड़ी (सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण) का अहम हिस्सा रहे वीवीएस लक्ष्मण 48 बरस के हो गए हैं. आज उनका जन्मदिन है. 1 नवंबर, 1974 को हैदराबाद में जन्मे लक्ष्मण उस दौर में खेले, जब तेंदुलकर, लक्ष्मण और गांगुली जैसे दिग्गज बल्लेबाज टीम में थे. इसके बावजूद लक्ष्मण ने अपनी एक अलग पहचान बनाई. टेस्ट में भारत की कई यादगार जीत में उनका अहम योगदान रहा. 2001 में स्टीव वॉ की ऑस्ट्रेलियाई टीम के विजयरथ (लगातार 16 टेस्ट जीत) को रोकने का काम अगर टीम इंडिया कर पाई तो उसमें वीवीएस लक्ष्मण का बड़ा हाथ था.
उन्होंने उस दौरे पर कोलकाता टेस्ट में फॉलोऑन खेलते हुए 281 रन की मैराथन पारी खेली थी. उनकी इस एक पारी ने न सिर्फ कोलकाता टेस्ट में भारत को जीत दिलाई, बल्कि लक्ष्मण हमेशा के लिए ‘वेरी-वेरी स्पेशल’ बल्लेबाज बन गए. उनकी 281 रन की पारी की गिनती टेस्ट इतिहास की शानदार पारियों में होती है. वो फिलहाल, एनसीए चीफ की भूमिका में हैं और हेड कोच राहुल द्रविड़ की गैरहाजिरी में भारतीय टीम के कोच का रोल भी निभाते हैं.
इस पारी के बाद से तो ऑस्ट्रेलियाई टीम सचिन तेंदुलकर के अलावा लक्ष्मण से भी खौफ खाने लगी थी. 2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी लक्ष्मण का बल्ला जमकर बोला था. तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो शतक लगाए थे. लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 15 टेस्ट खेले और इसमें 44 की औसत से 1236 रन बनाए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 17 शतक जमाए. इसमें से एक चौथाई यानी 4 तो ऑस्ट्रेलिया में ही ठोके.
लक्ष्मण का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार ऱिकॉर्ड
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में भी लक्ष्मण का बल्ला किस कदर बोलता था. ऑस्ट्रेलियाई टीम के मन में भी इस बल्लेबाज के लिए गहरा सम्मान था. तभी तो 2003-04 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कंगारू टीम ने यह माना था कि इस पूरे दौरे पर हमें यह समझ नहीं पाए कि आखिर लक्ष्मण को कहां गेंदबाजी करें.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2 हजार से अधिक रन
2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में हुए टेस्ट में लक्ष्मण ने नाबाद 200 रन ठोके थे. इसके साथ ही वो सचिन तेंदुलकर के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने थे. लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 29 टेस्ट टेस्ट में करीब 50 के औसत से 2434 रन बनाए. इसमें 6 शतक शामिल हैं. यानी उन्होंने अपने टेस्ट करियर के एक तिहाई शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही जड़े थे.
…तो क्या जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी में जल्दबाजी की गई? चीफ सेलेक्टर ने बोल दी बड़ी बात
रोहित शर्मा और कोहली 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, चीफ सेलेक्टर ने कर दिया खुलासा
अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
2 साल बाद उन्होंने मोहाली टेस्ट में पीठ में दर्द के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 216 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 73 रन की नाबाद पारी खेली थी. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 1 विकेट से यह टेस्ट जीता था. हालांकि, 2011 उनके लिए बुरा साबित हुआ. इंग्लैंड दौरे पर वो बल्ले से नाकाम रहे. उन्होंने 8 पारियों में 182 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन चमकदार नहीं हुआ. इसके बाद से भारतीय टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे. अगस्त, 2012 में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया.
तब भी पूर्व खिलाड़ियों ने उनके सेलेक्शन पर सवाल उठाए. उन्होंने इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से हफ्ते भर पहले ही 18 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, India vs Australia 2001, On This Day, Team india, Vvs laxman
FIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 08:19 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post