Publish Date: | Tue, 01 Nov 2022 08:23 AM (IST)
पंकज तिवारी, जबलपुर। मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी अपने अति उच्चदाब सब-स्टेशन को मानव रहित बनाने की तैयारी कर रही है। 400 केवी क्षमता वाले प्रदेश के 14 सब स्टेशन को रिमोट से नियंत्रित किया जाएगा। इन सब स्टेशन को अभी तक मैन्युअल कर्मचारी संचालित करते हैं। इस वजह से तकनीकी रूप से खामी की गुजाइंश होती है। अब कंपनी का दावा है कि रिमोट से संचालित होने पर रियल टाइम डेटा कंपनी प्रबंधन को मिलेगा।
कंपनी 400 केवी के बाद 220 केवी और 132 केवी के सब-स्टेशन को जोड़ेगी। खास बात ये है कि प्रदेश के सभी सब-स्टेशन का नियंत्रण जबलपुर के कंट्रोल रूम से हो संभव होगा। बैकअप के लिए कंपनी इंदौर में भी बनाएगी।
क्या है रिमोट आपरेटिंग सिस्टम
मध्य प्रदेश के ट्रांसमिशन नेटवर्क की संचालन दक्षता बढाने मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी पहले चरण में प्रदेश के 14 सब स्टेशनों का संचालन रिमोट कंट्रोल के माध्यम से प्रारंभ कर रही है। इसके लिए दो रिमोट कंट्रोल सेंटर बनाए जा रहे हैं। जबलपुर में बन रहे केंद्रीय रिमोट कंट्रोल सेंटर से प्रदेश के 400 केवी के 14 सब-स्टेशन नियंत्रित किए जाएंगेे। कंट्रोल सेंटर से ये सबस्टेशन फाइबर आप्टिक केबल नेटवर्क के माध्यम से जोडे जा रहे हैं। यह कंट्रोल सेंटर 24 घंटे संचालित रहेगा, जिसमें यह व्यवस्था बनाई जा रही है। सभी सब-स्टेशन में एक साथ एक वक्त पर निगरानी होगी। साथ ही कंट्रोल सेंटर में संबंधित सब-स्टेशनों का रियल टाइम डाटा भी उपलब्ध हो सकेगा।
बैकअप प्लान भी
कंपनी प्रबंधन ने आपात स्थिति के लिए बैकअप प्लान भी बनाया है। यदि किसी तरह से ट्रांसमिशन कंपनी के सब स्टेशन में किसी वायरस या अनहोनी हुई तो कंपनी ने बैकअप का प्लान भी बनाया है। इसके तहत जबलपुर में किसी तरह की सर्वर में परेशानी आई तो इंदौर में बैकअप प्लान होगा। वहां से भी सब स्टेशन का नियंत्रण हो पाएगा। कंपनी ने 132 केवी के दो सब स्टेशन अगस्त माह में अति उच्चदाब सब स्टेशनों को रिमोट से संचालित करने की महत्वाकांक्षी योजना में 48.26 करोड खर्च किए हैं। इसके तहत पहला 132 केवी सबस्टेशन ढीमरखेड़ा (मुरवारी) और नर्मदापुरम जिले के मोहासा बावई औद्योगिक कारीडोर में आइनाक्स आक्सीजन प्लांट के लिए 48.9 करोड़ की अनुमानित लागत से 132 केवी का दूसरा अति उच्चदाब विद्युत सब-स्टेशन स्थापित किया है।
ये हैं 400 केवी सब-स्टेशन-
1 इंदौर
2. भोपाल सूखीसेवनिया
3. नागदा
4. बीना
5. कटनी
6. आष्टा
7. पीथमपुर
8. जुलवानिया
9. छैगांव
10. सागर
11. किरनापुर
12. उज्जैन
13. बडनावर
14. मंदसौर
संचालन जबलपुर और इंदौर से किया जा सकेगा
मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अति उच्चदाब वाले सभी 400 केवी क्षमता के सब स्टेशन को रिमोट से संचालित करने की तैयारी हो रही है। कंपनी सभी सब-स्टेशन का संचालन जबलपुर और इंदौर से कर पाएगी। यह महत्वाकांक्षी और आधुनिक परिवर्तन है।- सुनील तिवारी, प्रबंध संचालक, मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी
Posted By: Mukesh Vishwakarma
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post