Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर कार्यालय में मंगलवार 1 नवंबर को भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रदेश प्रभारी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी भी मौजूद थे. संबोधन में डॉक्टर गोस्वामी ने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के लगभग तीन वर्ष बीत चुके हैं. इस कालखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. विकास कार्य अवरुद्ध हो गया है. बढ़ते अपराध के कारण आम नागरिक दहशत में है. पूरे प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है. ऐसे में प्रांतीय नेतृत्व ने निर्णय किया कि पार्टी 7 नवंबर से प्रखंड कार्यालय और जिला मुख्यालय का घेराव करेगी.
जिला अध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह ने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा की लूट हो रही है. नगर निगम चुनाव ओबीसी आरक्षण के बिना कराने की घोषणा निंदनीय है. इन सभी मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर प्रखंड और अंचल कार्यालय का घेराव करेगी. कहा कि धनबाद में आंदोलन 10 नवंबर को होगा बाघमारा में 11 और झरिया में 12 नवंबर को होगा.
बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्रवण राय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष संजय झा ने किया. बैठक में प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, हज कमेटी के झारखंड के पूर्व अध्यक्ष रिजवान खान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, उमेश यादव, जिला मंत्री कंचन चौरसिया, सुमन अग्रवाल, पूनम महतो, जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post