नगरोटा में शुरू हुई इंटर कालेज बॉक्सिंग चैंपियनशिप, 32 कालेजों के 166 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
कार्यालय संवाददाता-नगरोटा बगवां
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर कालेज बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय महाविद्यालय लंज के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश पटियाल ने किया। दूसरी बार प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे कालेज के प्रधानचार्य अशोक चौधरी ने विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों से आए अधिकारियों का स्वागत किया।
आयोजन सचिव ऋषि बिलवारिया ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के 32 कालेजों के 166 खिलाड़ी छात्र हिस्सा ले रहे हैं जो तीन दिन तक अपनी प्रतिभा दिखाएंगे । अपने संबोधन में पटियाल ने जहां खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देकर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए खेल को जीवन शैली का अभिन्न अंग बताया। वहीं शिक्षकों को भी छात्रों के साथ व्यावहारिक और सार्थक रिश्ता कायम कर नियमित मार्गदर्शन की अपील की। पहले दिन हुए मुकाबलों में नगरोटा के अभिषेक ने बिलासपुर के आशीष, रामपुर के निशांत ने संजोली के रिशव, धर्मशाला के अनिकेत ने कुल्लू के यश, ऊना के मान ने घुमारवीं के अजय, कोटशेरा के सचिन ने हरिपुर के आयुष, बिलासपुर के शिवांग ने ऊना के जश्न, रामपुर के हरिटेक ने संजोली के सुनील, कुल्लू के राहुल ने बैजनाथ के मुकुल, नगरोटा के सचिन ने शिमला के दिशांत और मंडी के विशाल ने घुमारवीं के अभिषेक को पछाड़ा।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post