वर्धा. पदभार संभालते ही नए पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने समूचे जिले का जायजा लेने का काम शुरू कर दिया है़ अवैध व्यवसाय पर शिकंजा कसने के साथ साथ वें गांवों में पहुंचकर आमजनों से मिल रहे है़ मंगलवार को एसपी ने पुलगांव, आर्वी व खरांगणा थाने में भेंट देकर स्थानीय नागरिकों की समस्याएं जान ली.
पुलिस अधीक्षक ने जिले का पदभार संभालते ही अवैध व्यवसायियों को सख्त चेतावनी दी़ सभी थाना प्रमुखों को पहले ही दिन कड़े निर्देश जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी़ गत सप्ताहभर से चल रही कार्रवाई के कारण शराब विक्रेता, अवैध व्यवसायी व वाहनधारकों में हड़कम्प मचा हुआ है.
1 नवंबर को पुलगांव, खरांगणा व आर्वी थाने में भेंट दी़ इस प्रसंग पर उन्होंने थाने में आम जनता की शिकायतों को सुना़ यही नहीं तो पुलिस अधिकारी, कर्मियों से भी चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना़ क्षेत्र में चल रहे अवैध व्यवसाय पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये.
शिकायतकर्ताओं की शिकायत भी सुनीं
थाने में आने वाले शिकायकर्ताओं से उन्होंने स्वयं चर्चा की़ नागरिकों को आश्वस्त किया गया़ साथ ही थानाकर्मियों को थाना परिसर साफ रखने के लिये सूचना दी गई़ जनता को अवैध व्यवसाय के संबंध में थाने में शिकायत करने का आह्वान किया गया़ अनेक गांवों में पहुंचकर आम जनता से मिल रहे है़ इससे नागरिकों में भी उनसे मिलने को लेकर उत्साह देखने मिल रहा है.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post