धौलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
उपखंड के खानपुर गांव के ग्रामीणों ने युवाओं के साथ एक बैठक आयोजित कर गांव में फैल रही आपराधिक घटनाओं और जुआ, दारू, सट्टा सहित तमाम बुराइयों पर रोक लगाने को लेकर सदर थाना अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पूर्व शिक्षाविद बच्चू सिंह मीणा और समाजसेवी पोपा बाबा ने बताया कि गांव में कुछ समय से जुआ,अवैध दारू की बिक्री और कई प्रकार की आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। युवा पीढ़ी लगाता नशाखोरी का शिकार हो रही है। इससे उसका ना केवल भविष्य बल्कि जीवन भी बर्बाद हो रहा है। ऐसे में गांव के युवाओं के साथ मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें यह निर्णय लिया गया की हर घर में शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति चेतना जाग्रत करनी है। लोगो से समझाइश के साथ पुलिस का भी एक्शन हो इसके प्रयास रहे। ऐसे में सदर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है। भगवान दास ,विजय कुमार,पूरन सिंह,सुनील,रामू,तेजस िंह,रोहित मीणा,शक्ति , गौतम,बबलू,राजवीर, त्रिलोकी ,जीतेंद्र,रामबर न सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post