टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने, मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा.
सूर्यकुमार यादव बने नंबर 1 टी20 बल्लेबाज
आखिरकार वो हुआ जिसका अंदाजा लगभग हर क्रिकेट फैन को था. सूर्यकुमार यादव टी20 रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर पहुंच गए हैं. आईसीसी ने बुधवार को नई टी20 रैंकिंग जारी की जिसमें सूर्यकुमार यादव नंबर 1 पोजिशन पर पहुंच गए. सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा. सूर्यकुमार यादव इससे पहले तीसरे नंबर पर थे लेकिन नेदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक के बाद ये खिलाड़ी अब नंबर 1 रैंकिंग पर पहुंच गया है.
आपको बता दें सूर्यकुमार यादव टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बनने वाले महज दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. उनसे पहले विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में नंबर 1 बने थे. वो पूरे 1013 दिनों तक टी20 रैंकिंग में नंबर 1 रहे थे. आपको बता दें सूर्यकुमार यादव 863 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर पहुंचे हैं. विराट कोहली के बाद इतने रेटिंग प्वाइंट हासिल करने वाले वो भारत के महज दूसरे खिलाड़ी हैं.
सूर्यकुमार यादव बने नंबर 1
सूर्यकुमार यादव 863 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर पहुंचे हैं. मोहम्मद रिजवान के 842 रेटिंग प्वाइंट हैं. रिजवान का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है और यही वजह है कि उन्हें नंबर 1 की पोजिशन गंवानी पड़ी. तीसरे नंबर पर डेवन कॉन्वे हैं जिनके नाम 792 रेटिंग प्वाइंट हैं. विराट कोहली टी20 रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज हैं. ये खिलाड़ी भी टी20 वर्ल्ड कप में दो अर्धशतक लगा चुका है.
NEW #1 T20I BATTER 👑
The India superstar has claimed the top spot in the @MRFWorldwide ICC Mens T20I Player Rankings ⬇️https://t.co/g0bNbLqMQk
— ICC (@ICC) November 2, 2022
सूर्यकुमार यादव का 2022 में शानदार रिकॉर्ड
आपको बता दें सूर्यकुमार यादव इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज साल 2022 में 26 पारियों में 42 से ज्यादा की औसत से 935 रन बनाए हैं. बड़ी बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट भी 180 से ज्यादा.
इस टी20 सीजन में तो सूर्यकुमार यादव अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं. इस सीजन खेली 6 टी20 पारियों में सूर्यकुमार यादव ने 63.25 की औसत से 253 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 186 से ज्यादा का है. साफ है मौजूदा दौर में इस खिलाड़ी को रोक पाना आसान नहीं लग रहा है. विकेट के चारों ओर रन बनाने का उनका फन गेंदबाजों के लिए आफत का सबब बना हुआ है.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post