भोपाल. भोपाल में आज मंत्रालय में गृह विभाग की हाई लेवल मीटिंग हुई. इसमें नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए रासुका जैसी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ पुलिस के लिए वन नेशन वन यूनिफार्म पर भी सहमति बनी. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने, मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिये.
मंत्रालय में हुई हाई लेवल मीटिंग में डॉ. मिश्रा ने कहा अगर अपराध में अन्य प्रदेशों के अपराधी शामिल हैं तो विवेचना का जिम्मा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को सौंपा जाए. उन्होंने कहा पुलिस, एनसीबी, सीबीएन और अन्य केन्द्रीय संस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए. उन्होंने कहा ‘बिन भय होय न प्रीत’ की तर्ज पर काम करना होगा. मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में पकड़े गये मणिपुर और गुवाहाटी के अपराधियों का मामला एनसीबी को सौंपने के निर्देश दिये. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये भी जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया. साथ ही लघु फिल्म बनवा कर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के लिए कहा.
रासुका के तहत कार्रवाई
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मादक पदार्थों का अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की तरह ही एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करने के निर्देश दिये. बताया गया कि एनडीपीएस एक्ट में प्रदेश में 16 हजार 945 आरोपी हैं. इनमें एक बार से अधिक अपराध करने वाले 1200, दो बार से अधिक 1000, तीन बार से अधिक 130, चार बार से अधिक 35 और पाँच बार से अधिक अपराध करने वाले 20 आरोपी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- OMG! एमपी की अजब गजब सड़क, देखकर आप भी सिर झटकेंगे और मुस्कुराते हुए चले जाएंगे
वन नेशन-वन यूनिफार्म’ पर सहमति…
बैठक में पुलिस के लिये ‘वन नेशन-वन यूनिफार्म’ पर सहमति व्यक्त की गई. पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा सहित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी मौजूद थे.
62617 62109
जिला स्तर पर एन-कोर्ड की बैठकें होंगी
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा जल्द ही जिला स्तर पर नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर (एन-कोर्ड) की बैठकें की जाएं. कलेक्टर की अध्यक्षता में इन बैठकों में जिला आबकारी अधिकारी को भी बुलाया जाए. डॉ. मिश्रा ने कहा अपराध विवेचना में निदान पोर्टल जैसे डिजिटल तकनीकी माध्यमों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए.
टूरिस्ट पुलिस के लिये गोवा पुलिसिंग का करें अध्ययन…
नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिये गोवा पुलिसिंग सिस्टम का अध्ययन करने की सलाह दी. उन्होंने टूरिस्ट पुलिस व्यवस्था के लिये देश और प्रदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या, विभिन्न भाषाएं बोलने वाले पर्यटकों की समुचित जानकारी लेने के लिए कहा. डॉ. मिश्रा ने कहा यह जानकारी मिलने पर ही बेहतर इंतजाम किये जा सकेंगे.
जमीनी स्तर पर काम करें
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जवानों की बुनियादी समस्याएं निपटाने के लिए जीरो पाइंट पर जाकर काम करने के लिए अफसरों से कहा. उन्होंने कहा पुलिस के जवान मुश्किल परिस्थितियों में निरंतर काम करते हैं. इसका प्रभाव उनकी क्षमता के साथ ही परिवार पर भी पड़ता है. पुलिस जवानों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बेहतर परिणाम के लिये जरूरी है कि जमीनी स्तर पर जाकर उनकी समस्याओं देखी सुनी और समझी जाएं. उनका निपटारा किया जाए. बहु-मंजिला पुलिस आवास निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिये. मंत्री ने विभिन्न थाना परिसरों में मौजूद भवनों की जांच और जरूरत के मुताबिक नये मकानों के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. प्रदेश में लगभग 6500 नये पुलिस आवास बनाए गए हैं और 5 हजार से ज्यादा बनाए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh Police, Narottam Mishra
FIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 21:43 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post