ख़बर सुनें
अलीनगर में हुए विकास कार्यों की होगी जांच
नहटौर। ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर सादो उर्फ अलीनगर में निर्माण कार्यों में घपला करते हुए फर्जी कार्य दिखाकर शासकीय धनराशि का दुरुपयोग करने की शिकायत पर जिला अधिकारी के आदेश जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। बृहस्पतिवार को जांच कमेटी गांव पहुंचकर जांच पड़ताल करेगी।
ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर सादो उर्फ अलीनगर निवासी शरीफ अहमद, नसीमुद्दीन, मुमताज,शमशीदा, रियासत अली, रोशनजहां, फिरोजा खातून, तसलीमा आदि ने प्रधान के द्वारा बिना प्रस्ताव के स्कूल की रसोई का ध्वस्तीकरण कराने, पुरानी ईंटों से रसोई का निर्माण कराने सहित ग्राम पंचायत में कराएं गए करीब 41 कार्यों में गड़बड़ करने व करीब एक लाख तीस हजार रुपये फर्जी तरीके से निकालने आदि का आरोप लगाते हुए 11 अक्तूबर को शपथ-पत्रों के साथ जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच की मांग की थी। डीएम की ओर से सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बिजनौर को जांच के लिए नामित किया था।
ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की जांच के लिए आरईडी बिजनौर के अवर अभियंता दिनेश कुमार आदि टीम के सदस्य बृहस्पतिवार को तकनीकी परीक्षण के लिए निर्देश दिए गए हैं। एडीओ पंचायत सुशील कुमार ने बताया कि इब्राहिमपुर सादो में विकास कार्यों के तकनीकी परीक्षण के लिए टीम गठित की गई हैं।
अलीनगर में हुए विकास कार्यों की होगी जांच
नहटौर। ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर सादो उर्फ अलीनगर में निर्माण कार्यों में घपला करते हुए फर्जी कार्य दिखाकर शासकीय धनराशि का दुरुपयोग करने की शिकायत पर जिला अधिकारी के आदेश जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। बृहस्पतिवार को जांच कमेटी गांव पहुंचकर जांच पड़ताल करेगी।
ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर सादो उर्फ अलीनगर निवासी शरीफ अहमद, नसीमुद्दीन, मुमताज,शमशीदा, रियासत अली, रोशनजहां, फिरोजा खातून, तसलीमा आदि ने प्रधान के द्वारा बिना प्रस्ताव के स्कूल की रसोई का ध्वस्तीकरण कराने, पुरानी ईंटों से रसोई का निर्माण कराने सहित ग्राम पंचायत में कराएं गए करीब 41 कार्यों में गड़बड़ करने व करीब एक लाख तीस हजार रुपये फर्जी तरीके से निकालने आदि का आरोप लगाते हुए 11 अक्तूबर को शपथ-पत्रों के साथ जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच की मांग की थी। डीएम की ओर से सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बिजनौर को जांच के लिए नामित किया था।
ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की जांच के लिए आरईडी बिजनौर के अवर अभियंता दिनेश कुमार आदि टीम के सदस्य बृहस्पतिवार को तकनीकी परीक्षण के लिए निर्देश दिए गए हैं। एडीओ पंचायत सुशील कुमार ने बताया कि इब्राहिमपुर सादो में विकास कार्यों के तकनीकी परीक्षण के लिए टीम गठित की गई हैं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post