जागरण संवाददाता, बरेली। Yogi Government Positive Picture : योगी सरकार में अपराधियों पर कार्रवाई की सकारात्मक तस्वीर सामने आई है। बरेली के सीबीगंज के दो हिस्ट्रीशीटरों ने न सिर्फ अपराध से तौबा कर ली बल्कि सीओ द्वितीय आशीष प्रताप सिंह ने काउंसिलिंग की तो दोनों समाज की मुख्यधारा से भी जुड़ गए।
एक ने रिक्शा चलाना, दूसरे ने मजदूरी शुरू की
एक हिस्ट्रीशीटर ने ई-रिक्शा खरीदा जबकि दूसरे ने मनरेगा में मजदूरी शुरू कर दी। दोनों को मिठाई खिलाकर सीओ ने इस पहल का स्वागत किया है। साथ ही सीओ ने उन्हें भरोसा दिलाया कि अब उन्हें बिना वजह परेशान नहीं किया जाएगा। सीओ ने बताया कि दोनों के खिलाफ लंबे समय कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ है।
हिस्ट्रीशीटर कई बार जा चुके हैं जेल
दरअसल, सीबीगंज के घुंसा गांव के सद्दीक उर्फ सैया व उसका साथी सलीम हिस्ट्रीशीटर है। इन लोगों पर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों कई बार जेल जा चुके हैं। बीते माह थाने के सभी हिस्ट्रीशीटर को बुलाकर परेड कराई गयी थी। इस दौरान सद्दीक व सलीम को सीओ सेकंड आशीष प्रताप सिंह ने बैठाकर समझाया।
हिस्ट्रीशीटर ने छोड़ी अपराध की दुनिया
दोनों से अपराध का रास्ता छोड़ने को कहा। दोनों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। दोनों ने अब अपराध का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में आने का निर्णय लिया सद्दीक ने जीवन यापन के लिए एक ई-रिक्शा खरीदा। बुधवार दोपहर सद्दीक नया ई रिक्शा लेकर सीओ कार्यालय पहुंचे।
सलीम ने शुरू की मनरेगा के तहत मजदूरी
सीओ ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस उन्हें बेवजह परेशान नहीं करेगी। सलीम भी मनरेगा में मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा है। सीओ आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पर लंबे समय से कोई भी आपराधिक मामले दर्ज नहीं है।
Edited By: Samanvay Pandey
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post