बस्ती, जागरण संवाददाता। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जनपद में कुल 272349 गोल्डन कार्ड बन गए हैं। जो लक्ष्य 1119865 के सापेक्ष 24.32 प्रतिशत है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शत प्रतिशत लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश दिया है। बुधवार को वह कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर रही थी। कहा कि पंचायत सहायकों को भी प्रशिक्षण देकर गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। 544 पंचायत सहायक की आइडी जनरेट कराई गई है, जिसमें से 263 को प्रशिक्षित भी कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सहज जनसेवा केंद्रों के माध्यम से गांव में कैंप आयोजित करें। जिसमें आशा एवं एएनएम लाभार्थी परिवारों को लाकर उनका गोल्डन कार्ड बनवाएंगी। इसके अलावा आरोग्य मेला चौपाल कार्यक्रम में भी टीम भेजकर गोल्डन कार्ड बनवाएं। जनपद में प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत अन्त्योदय कार्डधारक 88884, पंजीकृत श्रमिक 11706 तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 12166 कुल 259677 परिवार चिह्नित है।
मरीजों का बैंक खाता एकत्र कराएं
राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में कुल 5239 मरीज चिह्नित हैं, जिसमें से केवल 2952 को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। शेष के संबंध में बताया गया कि मरीजों के खाते नहीं मिल पाये हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि टीबी उन्मूलन के लिए तैनात ब्लाक एवं तहसील स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से मरीजों का बैंक खाता एकत्र कराएं।
अस्पताल में एक भी स्टाफ नर्स नहीं
जिला टीबी अस्पताल के अधीक्षक डा. एके वर्मा ने बताया कि उनके अस्पताल में एक भी स्टाफ नर्स नहीं है, जो भर्ती मरीजों की देखभाल कर सकें। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से स्टाफ नर्स तैनात करने का निर्देश दिया है। जिला अस्पताल में पिछले कई महीनों से माइक्रोस्कोप खराब हो गया है, जिसके कारण मरीजों के स्पुट्म की जांच नहीं हो पा रही है। माइक्रोस्कोप के लिए महानिदेशालय को डिमांड भेजी गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब
बैठक में पिछले माह संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान की उपलब्धियों के बारे में जिला मलेरिया अधिकारी डा. आइए अंसारी ने जानकारी दी। बताया कि कुपोषण नियंत्रण के संबंध में 68 प्रतिशत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा परिवारों की काउंसलिंग पाई गई। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया है।
बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए सक्रियता से कार्य करेंगे
संचालन डीपीएम राकेश पांडेय ने किया। सीएसओ डा. आरपी मिश्रा ने आश्वस्त किया कि बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी सक्रियता से कार्य करेंगे। डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, सीएमएस डा. आलोक वर्मा, एसीएमओ डा. जय सिंह, डा. सीएल कन्नौजिया, डीआईओएस डीएस यादव, बीएसए इन्द्रजीत प्रजापति, डीपीआरओ नमिता शरण, यूनिसेफ की अनीता सिंह, डा. अजय, सुरेन्द्र शुक्ला, सुधीर यादव, अजय मिश्रा, एमओआइसी सहित अन्य मौजूद रहे।
Edited By: Shivam Yadav
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post