करौली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर के भारत विकास परिषद के तत्वावधान में बुधवार को गर्ग पैलेस में भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ परिषद के अध्यक्ष नगेन्द्र शर्मा व मोतीलाल शाक्यवार ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। परिषद के मीडिया प्रभारी गोविन्द व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक में अध्ययनरत छात्रों व वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत छात्रों ने भाग लिया। दोनों वर्गों के छात्रों को आजाद, भगतसिंह, तिलक, तात्या टोपे, गोखले, राजगुरु व खुदीराम बौसके नाम से चिन्हित किया गया।
इसमें प्रश्नोंत्तर परिषद के राज्य आईटी प्रभारी योगेन्द्र सिंहल की ओर से सामान्य ज्ञान व चित्रों के पहचानों से संबंध सबाल पूछे। निर्णायक मंडल में बालकृष्ण शर्मा, मोती लाल शाक्यवार मंचासीन थे। प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम शिवा अकेडमी स्कूल के सौरभ सिंह व सत्यम सिंह, द्वितीय संस्कृत स्कूल हज़ारीपुरा की अश्विनी चतुर्वेदी व प्रिया चतुर्वेदी। तृतीय रामस्नेही रामद्वारा स्कूल चंद्र प्रकाश गुप्ता व अमन गर्ग।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post