उज्जैन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के इंतजाम सेक्टर वाइज तय किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के इंतजाम सेक्टर वाइज तय किए जा रहे हैं। प्रदेश के कई शहरों की बटालियन कंपनी सहित ढाई हजार पुलिसकर्मियों का फोर्स सुरक्षा में तैनात रहेगा। 9 अक्टूबर से महाकाल मंदिर और लोकार्पण क्षेत्र में पूरी तरह से आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी, जो 11 अक्टूबर तक रहेगी। जिनके पास अनुमति होगी, वे ही आ-जा सकेंगे।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर महाकाल क्षेत्र के एक-एक घर और उनके सदस्यों को चिह्नित किया जा रहा है। एसएसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ल ने ये इशारा कर दिया है कि अभी तक सबकुछ सामान्य है लेकिन 9 अक्टूबर से मंदिर व महाकाल लोक क्षेत्र की संपूर्ण व्यवस्था बदल जाएगी। पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज रखा जाएगा अर्थात हर कोई क्षेत्र में नहीं आ-जा सकेगा। 9 से 11 अक्टूबर तक पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। इसके लिए बाहर से ढाई हजार पुलिसकर्मियों का फोर्स यहां आएगा।
तकनीकी टीमें आई, जैमर से मोबाइलों का नेटवर्क
ब्लॉक होगा सिर्फ वॉकी-टॉकी से बात होगी
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तकनीकी टीमें आ गई है। पुलिस रेडियो शाखा, वायरलैस व कई तकनीकी सुरक्षा पर काम शुरू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान जैमर से मोबाइलों का नेटवर्क ब्लॉक किया जाएगा। सिर्फ वॉकी-टॉकी से बातचीत होगी। वॉकी-टॉकी के सिग्नल स्पष्ट रहे, इसके लिए तकनीकी टीमों ने नेटवर्क बढ़ाने पर काम शुरू कर दिया है। एडीजी इंटेलीजेंस ये व्यवस्था देख रहे हैं।
पुल से लेकर छतों पर भी फोर्स, बदमाशों की धरपकड़ शुरू
हरिफाटक पुल से लेकर घरों की छतों पर भी 9 अक्टूबर से फोर्स दिखेगा। चार दिन पहले से रिहर्सल शुरू हो जाएगी। पीएम का दौरा है, इसलिए शहर में छोटे-मोटे अपराध भी न हो, यही प्लानिंग की जा रही है। इसे लेकर बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। इसके लिए अलग से टीमें लगा दी गई है। बदमाशों का दशहरा व दीपावली जेल में ही बीते ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं। जेल से छूटे बदमाश कहां है व क्या कर रहे हैं, इस पर भी काम किया जा रहा है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post