ख़बर सुनें
खो-खो में शोल्दा के छात्र-छात्राएं अव्वल
माछरा। कम्पोजिट विद्यालय शोल्दा के खेल मैदान में बृहस्पतिवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश पाल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालयों में होने वाले खेलों से छिपी प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता में बहरोडा, शोल्दा, कासमपुर, शाहजहांपुर, महलवाला, नंगली अब्दुल्ला, हसनपुर, माछरा, मेघराजपुर, भटीपुरा, रछौती, किठौर, गोविन्दपुरी, नंगली किठौर, के प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय, तृृतीय, स्थान प्राप्त करने वालों को खंड शिक्षा अधिकारी ने पुरस्कृत किया।
खो-खो बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय शोल्दा प्रथम तथा मेघराजपुर विद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा। खो-खो बालिका वर्ग मे शोल्दा प्रथम तथा बहरोडा द्वितीय स्थान पर रहा। 200 मीटर एवं 100 मीटर दौड़ में शोल्दा के विराज प्रथम तथा हसनपुर कलां के दुष्यंत द्वितीय पर रहे। 200 मीटर बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक में अमन शोल्दा प्रथम, शिवम डेरियो द्वितीय रहे। कब्बडी बालक वर्ग में शोल्दा प्रथम, बहरोडा द्वितीय, बालिक वर्ग में बहरोडा प्रथम, शोल्दा द्वितीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह, डॉ. सविता शर्मा, अक्षय शर्मा, प्रेमचन्द, अजय कुमार, अमरीश शर्मा, जावेद, विरासत अली, सतीश, शालिनी गोयल, उपेन्द्र, अभिषेक, प्रियंका, दीपक तोमर, अमरदीप, आदि रहे।
खो-खो में शोल्दा के छात्र-छात्राएं अव्वल
माछरा। कम्पोजिट विद्यालय शोल्दा के खेल मैदान में बृहस्पतिवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश पाल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालयों में होने वाले खेलों से छिपी प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता में बहरोडा, शोल्दा, कासमपुर, शाहजहांपुर, महलवाला, नंगली अब्दुल्ला, हसनपुर, माछरा, मेघराजपुर, भटीपुरा, रछौती, किठौर, गोविन्दपुरी, नंगली किठौर, के प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय, तृृतीय, स्थान प्राप्त करने वालों को खंड शिक्षा अधिकारी ने पुरस्कृत किया।
खो-खो बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय शोल्दा प्रथम तथा मेघराजपुर विद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा। खो-खो बालिका वर्ग मे शोल्दा प्रथम तथा बहरोडा द्वितीय स्थान पर रहा। 200 मीटर एवं 100 मीटर दौड़ में शोल्दा के विराज प्रथम तथा हसनपुर कलां के दुष्यंत द्वितीय पर रहे। 200 मीटर बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक में अमन शोल्दा प्रथम, शिवम डेरियो द्वितीय रहे। कब्बडी बालक वर्ग में शोल्दा प्रथम, बहरोडा द्वितीय, बालिक वर्ग में बहरोडा प्रथम, शोल्दा द्वितीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह, डॉ. सविता शर्मा, अक्षय शर्मा, प्रेमचन्द, अजय कुमार, अमरीश शर्मा, जावेद, विरासत अली, सतीश, शालिनी गोयल, उपेन्द्र, अभिषेक, प्रियंका, दीपक तोमर, अमरदीप, आदि रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post