डूंगरपुर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सनातन धर्म समिति डूंगरपुर द्वारा तुलसी विवाहोत्सव आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 5 नवंबर को तुलसी विवाह का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत मुरलीधर जी मंदिर से वरघोडा के लिए प्रदीप श्रीमाल, अजित कंसारा, संरक्षक प्रभुलाल कंसारा, धनेश्वर पण्ड्या, निकुंज,
रमणलाल पंचाल एवम सुरेन्द्र शर्मा व्यवस्था देखेंगे। इसी क्रम में श्रीनाथ जी मंदिर में वधु पक्ष की व्यवस्था सचिव भूपेश शर्मा, भानु चंद्र शाह, संरक्षक भवरलाल सुथार, प्रशांत चौबीसा, रजनीकांत पंचाल, रमेश वरियानी, पद्मेश गांधी, जया कंसारा, माया सुथार, ममता भट्ट व्यवस्था देखेंगे। विनोद कुरिचन्द सुथार द्वारा तुलसी के पौधे से मातारानी की प्रतिमा का कार्य किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस साल देव उठनी एकादशी 4 नवंबर को है जबकि इसका पारण 5 नवंबर को किया जाएगा। इस दिन 5 नवम्बर को तुलसी विवाह हाेगा। समिति के उपाध्यक्ष मुकेश श्रीमाल ने बताया कि तुलसी विवाह आयोजन वर पक्ष के यजमान ज्योति, प्रशान्त,
इंद्रलाल चौबीसा व वधु पक्ष के लिए माया, बसंतलाल, चम्पालाल सुथार यजमान तय हुए। विवाहोत्सव आयोजन के तहत शाम 5 बजे मुरलीधरजी मंदिर से ठाकुर जी भगवान सालिगराम जी का वरघोडा वर पक्ष के यजमान परिवार ज्योति प्रशान्त इंद्रलाल चौबीसा के सानिध्य में निकाला जाएगा जो अपने परम्परागत मार्ग पुराना अस्पताल, कंसारा चौक, सोनिया चौक,
मानक चौक, कनेरा पोल, धनलक्ष्मी बाजार से पुराना अस्पताल होते हुए गेपसागर की पाल श्रीनाथ जी मंदिर पहुंचेगा। यहां पर ठाकुर जी का तोरण होगा और वधु पक्ष यजमान परिवार बसंतलाल चम्पालाल द्वारा ठाकुर जी की आगवानी की जाएगी। वेदोक्त मंत्रोच्चार से ठाकुरजी व मातारानी तुलसीजी का दीपक जोशी (कानू) केआचार्यवत में विवाह संम्पन कराया जाएगा। ठाकुर जी की आरती, प्रसाद व पेरावनी सनातन धर्म समिति द्वारा की जाएगी। सनातन धर्म समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने समस्त सनातन धर्म प्रेमियों से आह्वान किया है कि आयोजन में सभी समाजों के सनातनी सपरिवार पधारकर इसे सफल बनाएं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post