बिजनौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बिजनौर में 4 दिनों से खराब हेलिकॉप्टर गुरुवार को उड़ान भरा। तकनीकी खराबी की मरम्मत कर हेलिकॉप्टर को रवाना कर दिया गया। हेलिकॉप्टर के उड़ान भरते ही पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां 31 अक्टूबर को पवन हंस कम्पनी का हेलिकॉप्टर देहरादून से उत्तराखंड के ब्यूरो ऑफ सिविल डिफेंस के निदेशक अरुण कुमार सिंह को लेकर हल्द्वानी जा रहा था। इस दौरान अचानक हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर के अंदर रेड सिग्नल दिखने लगा। रेड सिग्नल के चलते पायलट ने सूझबूझ से अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव के खेत में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी ।
बिजनौर से हेलिकॉप्टर रवाना।
दिल्ली से बुलाया गया इंजीनियर
इसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया पायलट कैप्टन राजकुमार यादव ने हेलीकॉटर में आई खराबी की जानकारी देते हुए देहरादून से इंजीनियर को बुलाया गया। सोमवार को देर शाम मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा निरीक्षण कर हेलिकॉप्टर को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम ने हेलिकॉप्टर को ठीक कर दिया। इसके बाद हेलिकॉप्टर पुलिस बल की मौजूदगी में रवाना किया गया। इस दौरान हेलीकाप्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही है ।
पुलिस बल की मौजूदगी में हेलिकॉप्टर को रवाना किया गया
अफजलगढ़ कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को हेलिकॉप्टर ठीक नहीं हो सका था। इसके बाद दिल्ली से इंजीनियर को बुलाया गया। तकनीकी तौर पर होने के बाद पुलिस बल की मौजूदगी में हेलिकॉप्टर को गुरुवार को रवाना किया किया गया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post