अमरोहा3 घंटे पहले
अमरोहा के तिगरी गंगा धाम में लगने वाले ऐतिहासिक गंगा मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। रात तक श्रद्धालु मां गंगा की गोद में रहने के लिए गंगा तट की ओर जाते हुए दिखाई दिए। आज गंगा मेले का शुभारंभ होगा। शुभारंभ के मौके पर आलाधिकारी समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहेंगे। जिसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।
रात में भी प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला स्थल पर शुभारंभ के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उधर गंगा धाम तिगरी में प्रवास करने जा रहे श्रद्धालुओं का रैला इस कदर उमड़ा कि गजरौला में चौतरफा जाम की स्थिति बन गई। पुलिस व यातायात पुलिस को जाम खुलवाने में पसीने छूट गए। बमुश्किल श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य वाहनों को धीरे धीरे पास कराया गया।
मेले का जायजा लेते अधिकारी।
देवोत्थान एकादशी पर पहुंचेगे श्रद्धालु
तिगरी मेले पर जाने वाले श्रद्धालुओं को जाने का सिलसिला सुबह से ही प्रारंभ हो गया। गजरौला से निकलने वाली ट्रैक्टर ट्रालियों की कतारों के चलते शहर में भी चैतरपफा जाम के हालात बने रहे तो वहीं बीच बीच में जब भी फाजलपुर क्रासिंग पर फाटक बंद होता दूर दूर तक श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर ट्रालियों की कतारें खड़ी दिखाईं देतीं। आज ही आज में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा तीरे को प्रस्थान किया। देवोत्थान एकादशी के दिन भी श्रद्धालुओं के उमड़ने का सैलाब लगातार चलता रहेगा। श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर लगता है इस बार मेले में 25 लाख के लगभग श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी देखकर उनके उत्साह का साफ पता चलता था।
तिगरी मेले में जाते श्रद्धालु।
मेले में मनोरंजन की भी होगी सुविधा
दूर-दूर तक अब श्रद्धालुओं के तंबू दिखाई दे रहे हैं। गंगा का तट मानों तंबुओं के शहर के रूप में बस गया है। मेले में आस्था के साथ साथ मौजमस्ती भी होती है। सब लोग अपने कामकाजी जीवन को छोड़कर गंगा मैया की भक्ति और उल्लास के साथ जुड़ जाते हैं। यहां पर तंबू डेरे डालकर निवास करते हैं। गंगा में स्नान करके खाते पीते हैं और मेला घूमते हैं। मेले में मनोरंजन के लिहाज से बड़े झूले, ब्रेक डांस, मौत के कुएं, मैजिक शो व अन्य गेम शो आदि तमाशे भी सजकर तैयार हो चुके हैं।
तिगरी गंगा घाट पर स्नान करते श्रद्धालु।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post