नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes Benz EQB EV SUV: लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज अपनी नई बेंज EQB को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। इसे हाल में टेस्ट करते देखा गया है, जिसमें इसके कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं। इस कार की खास बात है कि यह भारत में पहली 7-सीटर EV होगी। साथ ही भारत में यह मर्सिडीज का तीसरा इलेक्ट्रिक वाहन भी होगा।
Mercedes Benz EQB के फीचर्स
लीक हुए फीचर्स से पता चलता है कि अपकमिंग EQB EV ब्रांड के पोर्टफोलियों में मौजूद ICE- इंजन वाली GLB कार पर आधारित है। फीचर्स के मामलें में इसमें हेडलाइट डिज़ाइन के साथ ब्लैंक्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल को रखा जा सकता है। इसके आगे और पीछे चौड़ाई वाला एलईडी लाइट बार मिलता है। अपकमिंग EQB में व्हील्स को भी नए डिजाइन के साथ लाया गया है।
इसके केबिन में लगे गोल्डन वेंट को छोड़कर बाकी सारे फीचर्स GLB मॉडल्स की तरह होने की उम्मीद है। उम्मीद है किअपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में फ्री-स्टैंडिंग डिस्प्ले यूनिट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एयर-कॉन को कंट्रोल करने के लिए एमबी एक्स सॉफ्टवेयर को भी देखा जा सकता है।
Mercedes Benz EQB का इंजन
ग्लोबल स्तर पर मिलने वाली मर्सिडीज EQB में दो इंजन विकल्प मिलता है, जिसमें EQB 300 और EQB 350 शामिल हैं। दोनों वेरिएंट में 66.5kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 419km तक की रेंज देने में सक्षम है। पावर की बात करें तो इसका EQB 300 वेरिएंट 228hp की पावर बनाता है, जबकि EQB 350 वेरिएंट 292hp की पावर देने में सक्षम है। हालांकि, मर्सिडीज-बेंज ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि भारत में कौन से वेरिएंट को लाया जाएगा।
Mercedes Benz EQB के लॉन्च टाइम की बात करें तो इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसे 80 लाख रुपये की कीमत पर उतारा जा सकता है।
ये भी पढ़ें-
Hybrid Car में मिलने वाले माइल्ड, प्लग-इन और स्ट्रॉन्ग तकनीक में आखिर क्या है अंतर? कैसे होती है आपकी बचत
Car Care Tips: सर्दियों में कार स्टार्ट करते समय की जल्दबाजी तो हो सकता है भारी नुकसान, जानिए इसकी वजह
Edited By: Sonali Singh
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post