उन्नावएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
उन्नाव में पूर्व सांसद देवी बख्स सिंह ने सरैयां में श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम का वर्ष 1995 में निर्माण कराया था, जो अब खंडहर में तब्दील हो गया है। स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराये जाने को लेकर नगर के पूर्व रणजी खिलाड़ी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसे संज्ञान में लेते हुये जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने संज्ञान लेते हुये कई मदों के माध्यम से जीर्णोद्धार कराने के लिये कार्य शुरू करा दिया है। स्टेडियम में निर्माण सामग्री भी पहुंच गई।
सरैयां क्षेत्र में बने श्याम प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम तीन दशकों से दुर्दशा की मार झेल रहा था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के जीर्णाद्धार के प्रथम चरण का कार्य शुरू किया गया है। जहां कार्य होने पर ग्राम पंचायत अधिकारी हेमंत कुमार, प्रधान राजेन्द्र लोधी और पूर्व रणजी खिलाड़ी संदीप पांडे भी पहुंचे। इस दौरान निर्माण को लेकर चर्चा की गई। स्टेडियम में सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेडियम के चारो तरफ चारदीवारी का निर्माण कार्य होगा। जिसके बाद ड्रेसिंग रूम, रनिंग ट्रैक, गेम कोर्ट, दर्शक दीर्घा और मुख्य द्वार का कार्य डीएम की संतुति से क्रिटिकल गैप फण्ड द्वारा कराया जायेगा। प्रधान ने बताया कि दो मदों से कार्य होना है। जिसमें मनरेगा का कार्य ग्राम पंचायत करायेगी। जिसमें बाउंड्री वॉल बनेगी और घास बनाई जायेगी। वहीं डीएम निधि से पीडब्ल्यूडी काम करायेगा। जल्द ही कार्य में तेजी आयेगी।
ग्राउंड से तैयारी कर नौकरी में जाते हैं युवा
श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में पिछले कई सालों से क्षेत्र के युवा दौड़ लगाकर आर्मी, पुलिस भर्ती की तैयारी करते हैं ग्राउंड उबड़ खाबड़ होने के चलते मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। ग्राउंड बनने के बाद युवाओं को राहत मिलेगी। इसके पहले एक दर्जन से अधिक युवा प्रैक्टिस कर चयनित भी हुए।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post