अपराध रोकने में नाकाम भाजपा सरकार-भ्रष्टाचारियों को दे रही संरक्षण::समीर आलम……
Dainik roorkee
November 04, 2022
दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और अपराधियों पर लगाम ना कसने को लेकर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव समीर आलम ने कहा कि डबल इंजन सरकार अपराधों को रोकने में नाकाम साबित हुई है प्रदेश में आज भ्रष्टाचार चरम पर है।
मीडिया को जारी विज्ञप्ति में समीर आलम ने कहा है कि जब से प्रदेश में डबल इंजन सरकार आई है तब से भ्रष्टाचारी और आपराधिक गतिविधियां चरम पर है। प्रदेश में हुआ भर्ती घोटाला जहां है बेरोजगारों के साथ सीधा छलावा है वहीं सरकार ने अभी तक इसमें मुख्य आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए। अंकिता भंडारी हटायकांड में अभी तक सभी सफेदपोशों के नाम सामने नहीं आ पाये हैं वही 200 करोड़ के मनी लांड्रिंग मामले में भी सरकार अपराधियों को बचाने का काम कर रही है। समीर आलम ने आरोप लगाया कि सरकार अपराधियों को संरक्षण देना है काम कर रही है उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में भी लगातार अपराध बढते जा रहे हैं। चाहें व्यापारी से लूट का मामला हो या ढाबे पर गोलीबारी का अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कहा कि पुलिस भी सुरक्षित नहीं है हल्द्वानी में अपराधियों ने पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या कर डाली। उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचारियों और अपराधियों पर जल्द नकेल नही कसी गई तो समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री आवास को घेरने का काम करेगी ।
Share This
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post