सनावद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अखिल विश्व गायत्री परिवार देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा देश, प्रदेश व जिलों के साथ सनावद तहसील क्षेत्र के करीब 125 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 1 बजे के मध्य संस्था प्रमुखों के मार्गदर्शन में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 5 नवंबर को होगी। इसमें 7 हजार से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा में राष्ट्र के नौनिहाल विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करने, भारतीय संस्कृति, धर्म और अध्यात्म से जोड़ने, तर्कशक्ति और बुद्धिमत्ता पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
इनके उत्तर राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं के समान ओएमआर शीट पर हल करने होंगे। गायत्री परिवार तहसील क्षेत्र सनावद के भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा तहसील संयोजक लच्छीराम चौधरी व सनावद शहर क्षेत्र के प्रभारी दिलीप भंवर ने बताया परीक्षा की तैयारी हो चुकी है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक गायत्री परिजन संस्था प्रमुख केंद्राध्यक्षों को सहयोग प्रदान करने के लिए उपस्थित रहेंगे।
परीक्षा होने के बाद गायत्री परिवार के सदस्य गोपनीय लिफाफों में सील्ड परीक्षा सामग्री संकलन केंद्र पर जमा करेंगे। गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी जगदीश शाह ने परीक्षार्थियों के लिए बताया परीक्षा समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। जिससे परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां केंद्राध्यक्षों द्वारा परीक्षार्थियों को दी जा सके। गायत्री परिवार खंडवा उपझोन प्रभारी पन्नालाल बिर्ला व तहसील संयोजक डॉ. सोहन गुर्जर ने बताया विद्यालय, तहसील, जिला व राज्य स्तर की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post