ख़बर सुनें
सांबा। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग ने विभिन्न अंचलों की पंचायतों में कबड्डी और वॉलीबाल मैच के आयोजन किए। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक योजना वाईएसएस आशु गुप्ता मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने सीमावर्ती ब्लॉक राजपुरा का दौरा किया, और बी 2 वी 4 कार्यक्रम के दौरान जन अभियान के तहत खेल मुकाबले कराए।
सीमावर्ती ब्लॉक रामगढ़ एवं ब्लॉक पुरमंडल आदि में भी खेल मुकाबले कराए गए। मुख्य अतिथि आशु गुप्ता जेडी प्लानिंग वाईएसएस सिविल सेक्रेट्रेट ने राजपुरा में कबड्डी, रामगढ़ में वॉलीबाल और पुरमंडल में कबड्डी के मैचों का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को सामाजिक बुराई नशे से लड़ने के लिए मार्गदर्शन किया और समझाया। इस अवसर पर सुनील कुमार, सरपंच राजपुरा सुरेश कुमार, सरपंच घो-ब्राह्मण, घगवाल, रामगढ़, पुरमंडल के रामपाल शर्मा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रेखा रानी, डॉ. धनराज सिंह सलाथिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सांबा। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग ने विभिन्न अंचलों की पंचायतों में कबड्डी और वॉलीबाल मैच के आयोजन किए। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक योजना वाईएसएस आशु गुप्ता मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने सीमावर्ती ब्लॉक राजपुरा का दौरा किया, और बी 2 वी 4 कार्यक्रम के दौरान जन अभियान के तहत खेल मुकाबले कराए।
सीमावर्ती ब्लॉक रामगढ़ एवं ब्लॉक पुरमंडल आदि में भी खेल मुकाबले कराए गए। मुख्य अतिथि आशु गुप्ता जेडी प्लानिंग वाईएसएस सिविल सेक्रेट्रेट ने राजपुरा में कबड्डी, रामगढ़ में वॉलीबाल और पुरमंडल में कबड्डी के मैचों का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को सामाजिक बुराई नशे से लड़ने के लिए मार्गदर्शन किया और समझाया। इस अवसर पर सुनील कुमार, सरपंच राजपुरा सुरेश कुमार, सरपंच घो-ब्राह्मण, घगवाल, रामगढ़, पुरमंडल के रामपाल शर्मा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रेखा रानी, डॉ. धनराज सिंह सलाथिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post