ख़बर सुनें
बड़ौत (बागपत)। बड़ौत डिपो में बसों की चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने के खेल में एक और टीआई शामिल है। पीड़ित परिचालक ने आरएम से शिकायत पर उक्त टीआई के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।
भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप में ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने एआरएम विपिन अग्रवाल और टीआई सुनील कुमार को निलंबित कर दिया था। इस प्रकरण में अब नया खुलासा हुआ है। बेवर कस्बा जनपद मैनपुरी के पीड़ित परिचालक धीरेंद्र ने आरएम कपिल शर्मा से शिकायत की। बताया कि इस अवैध उगाही के खेल में बड़ौत डिपो पर तैनात एक और टीआई शामिल है।
पीड़ित ने बताया कि बड़ौत डिपो में यह खेल लगभग ढाई साल से चल रहा था। एआरएम के इशारे पर दोनों टीआई बस में सवारी चढ़ते ही मात्र 300 मीटर दूरी पर चेकिंग के लिए बस रोकते थे और बेटिकट यात्री पकड़े जाने पर कार्रवाई की धमकी देते थे। 12 नवंबर को भी ऐसा हुआ।
गुफा मंदिर से आठ यात्री बस में चढ़े, लेकिन जैसे ही नैथला पुलिया के पास पहुंचा, जो गुफा वाले मंदिर से मात्र 300 मीटर दूरी पर है। चेकिंग के लिए बस रोक दी। तब तक आठ सवारियों में से मात्र दो के ही टिकट बन पाए थे। चेकिंग के दौरान अनावश्यक दबाव बनाते हुए मशीन व मार्ग पत्र छीन लिया और कार्रवाई की धमकी देते हुए कार्यालय पर बुलाया। कार्रवाई से बचने के लिए एआरएम व टीआई ने 20 हजार मांगे थे। आरएम कपिल शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
बड़ौत (बागपत)। बड़ौत डिपो में बसों की चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने के खेल में एक और टीआई शामिल है। पीड़ित परिचालक ने आरएम से शिकायत पर उक्त टीआई के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।
भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप में ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने एआरएम विपिन अग्रवाल और टीआई सुनील कुमार को निलंबित कर दिया था। इस प्रकरण में अब नया खुलासा हुआ है। बेवर कस्बा जनपद मैनपुरी के पीड़ित परिचालक धीरेंद्र ने आरएम कपिल शर्मा से शिकायत की। बताया कि इस अवैध उगाही के खेल में बड़ौत डिपो पर तैनात एक और टीआई शामिल है।
पीड़ित ने बताया कि बड़ौत डिपो में यह खेल लगभग ढाई साल से चल रहा था। एआरएम के इशारे पर दोनों टीआई बस में सवारी चढ़ते ही मात्र 300 मीटर दूरी पर चेकिंग के लिए बस रोकते थे और बेटिकट यात्री पकड़े जाने पर कार्रवाई की धमकी देते थे। 12 नवंबर को भी ऐसा हुआ।
गुफा मंदिर से आठ यात्री बस में चढ़े, लेकिन जैसे ही नैथला पुलिया के पास पहुंचा, जो गुफा वाले मंदिर से मात्र 300 मीटर दूरी पर है। चेकिंग के लिए बस रोक दी। तब तक आठ सवारियों में से मात्र दो के ही टिकट बन पाए थे। चेकिंग के दौरान अनावश्यक दबाव बनाते हुए मशीन व मार्ग पत्र छीन लिया और कार्रवाई की धमकी देते हुए कार्यालय पर बुलाया। कार्रवाई से बचने के लिए एआरएम व टीआई ने 20 हजार मांगे थे। आरएम कपिल शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post