अशोकनगर, राजपुर। कचनार थाना के अंतर्गत राजपुर चौकी क्षेत्र में जुआ खेल रहे कुछ युवक पुलिस को देखकर नदी में कूद गए। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में से एक युवक करीब 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी लापता है। युवक को खोजने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने रेसक्यू आपरेशन भी चलाया। इस दौरान जिले के 4 थानों के थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा। इधर पुलिस का कहना है कि वहां से निकलते समय पुलिस को देखकर खुद की जुआरी नदी में कूंद गए। पुलिस द्वारा लापता युवक की तलाश की जा रही है।
लापता हुए युवक के चाचा हीरालाल ने बताया कि उनका भतीजा देवेंद्र सिंह पिता हटे सिंह अहिरवार उम्र 28 साल पांच अन्य लोगों के साथ बैठकर घटोईया घाट पर पेड़ के नीचे जुआ खेल रहे थे। तभी अचानक वहां पर चौकी प्रभारी रामदयाल नंदा एक अन्य व्यक्ति के साथ पहुंच गए जो उनका रसोईया था। साइड में बाइक खड़ी कर जब वे उनके पास जाने लगे तो पुलिस को देखकर सभी जुआ खेल रहे युवकों ने नदी में छंलाग लगा दी। इसके बाद उनके भतीजे को छोड़कर अन्य लोग घरों में पहुंच गए लेकिन वह दोपहर को करीब एक बजे से अभी तक लापता है। सुबह जब युवक के लापता होने की जानकारी लगी तो फिर जिले के चार थानों से पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गया। जहां पर जुआ खेल रहे युवक कूंदे थे उस स्थान के आसपास दिन भर युवक की खोजबीन चलती रही लेकिन कहीं पर भी उसका सुराग नहीं मिला। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रेस्क्यू टीम बुलाई जिन्होंने नदी का चप्पा-चप्पा खोज मारा लेकिन शाम तक युवक का सुराग नहीं लगा है।
सवाल, जब नदी में नहीं तो कहा गया
नदी में लंबे समय तक खोजबीन करने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला तो अब सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर युवक कहां पर चला गया। इधर पुलिस का कहना है कि जब वह वहां से निकल रहे थे इस बीच उन्हें देखकर कब जुआ खेल रहे युवक नदी में कूंद गए इसकी उनको जानकारी तक नही है।
जिपं अध्यक्ष भी पहुंचे मौके पर
मामले की जानकारी लगने के बाद जिपं अध्यक्ष जगन्नााथ सिंह रघुवंशी भी राजपुर चौकी पर पहुंच गए। जहां उन्होंने कचनार टीआई के अलावा मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी से कहा कि जिले में सट्टा जुआ चल रहा है। राजपुर में भी चल रहा है लेकिन आप लोग बैठे- बैठे क्या कर रहे हो। उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे के ऊपर छापा डालते हो लेकिन बड़े पर ध्यान नहीं देते हैं। इस पर पुलिस अधिकारी बोले कि ऐसा नही है साहब। सभी पर कार्रवाई की जाती है।
25 फीट तक गहरी है नदी
स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस से बचने के लिए जुआ खेल रहे युवक जिस नदी में कूंदे वह 25 फीट तक गहरी है। हालाकि जिस स्थान पर युवक कूंदे वह करीब 10 फीट गहरी बताई जा रही है। देवेंद्र के परिजनों के मुताबिक उसको तैरना नहीं आता था। इसलिए पुलिस ने नदी की गहराई में जाकर खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
जुआ सट्टा के खिलाफ जारी किया नंबर
जिले में सट्टा और जुआ पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने विशेष अभियान चलाते हुए 9 नंबर की सुविधा भी जारी की है। इस नंबर पर सूचना देकर भी सट्टा आदि का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करवा सकते हैं। इस सुविधा के बाद जिले में जुआ और सट्टा पर नकेल कसी हुई है।
इनका कहना
जुआ खेल रहे युवक वहां से निकल रहे पुलिसकर्मी को देखकर नदी में कूंद गए। इसकी सूचना बाद में सरपंच द्वारा दी गई कि एक युवक लापता है। पुलिस द्वारा युवक की खोजबीन के लिए दिन भर प्रयास किए गए। एसडीआरईएफ की टीम ने भी रेसक्यू किया है।
– रघुवंश सिंह भदौरिया एसपी अशोकनगर
Posted By: Nai Dunia News Network
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post