नई दिल्ली. भारतीय मुक्केबाज मीनाक्षी और प्रीति ने अलग अलग अंदाज में जीत दर्ज करते हुए शनिवार को जॉर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई मुक्केबाजी चैम्पिनशिप में पदार्पण में सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के किए. मीनाक्षी (52 किग्रा) ने चार बार की दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों की पदक विजेता फिलीपींस की इरिश मैग्नो को क्वार्टरफाइनल में 4-1 से शिकस्त दी. प्रीति (57 किग्रा) ने शानदार प्रदर्शन से उज्बेकिस्तान की तुरदिबेकोवा सितोरा के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की.
मीनाक्षी का सामना नौ नवंबर को सेमीफाइनल में मंगोलिया की लुतसाईखान अलतांतसेतसेग से होगा जबकि प्रीति जापान की आयरी सेना के सामने होंगी. अन्य क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में साक्षी (54 किग्रा) को तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता चीनी ताइपे की सियाओ वेन हुआंग से 0-5 से हार मिली. शुक्रवार की रात अनंत चोपाडे (54 किग्रा) ने जापान के तनाका शोगो पर 5-0 की जीत से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि इताश खान (60 किग्रा) को थाईलैंड के खुनाटिप पिडनुच से 2-3 से हार झेलनी पड़ी.
MMA फाइटर ऋतु फोगाट की शादी की तैयारियां जोरों पर… तेल-बान रस्म पूरी, जानिए किसके साथ लेंगी 8 फेरे?
शनिवार को अन्य मुकाबलों में विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता परवीन (63 किग्रा) और टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) अपने अभियान की शुरुआत करेंगीं. कॉमनवेल्थ गेम्स के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और 5 बार के एशियाई पदक विजेता शिवा थापा (63.5 किग्रा) रविवार को पांच अन्य भारतीय मुक्केबाजों के साथ क्वार्टरफाइनल के लिए रिंग में उतरेंगे.
किदांबी श्रीकांत हाइलो ओपन के सेमीफाइनल में, वर्ल्ड नंबर 7 खिलाड़ी को दी मात
हुसामुद्दीन और शिवा के अलावा लड़ने को तैयार अन्य मुक्केबाजों में गोविंद साहनी (48 किग्रा), अनंत चोपडे (54 किग्रा), अमित कुमार (67 किग्रा), मोनिका (48 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) शामिल है.
2018 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत अपनी वापसी कर रही हैं और उनका सामना एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और दो बार के एशियाई स्वर्ण पदक विजेता कोरिया के योनजी ओह से होगा. इस वैश्विक प्रतियोगिता में 27 देशों के 267 शीर्ष मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asian Boxing Championships, Boxing, Shiv Thapa
FIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 22:49 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post