आजमगढ़, जागरण संवाददाता। शासन ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए सेफ सिटी योजना की शुरुआत की है। इस योजना से जिले को भी आच्छादित किया गया है। जिसमें जिन स्थानों पर महिलाओं का आवागमन अधिक होता है वहां पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
बैंकों, शिक्षण संस्थानों, व्यापारिक अधिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। कमिश्नर मनीष चौहान ने एडीएम प्रशासन एवं एसपी सिटी को स्थलों का चयन कर कैमरे लगाए जाने के जिए विवरण तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त ने बुधवार को यह निर्देश अपने कैंप कार्यालय में योजना की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिये।
नगर पालिका को सर्वे कराने का निर्देश
कमिश्नर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से नगरीय क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की स्थापना अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि तत्काल सर्वे करा लें। जहां लाइट खराब हैं वहां ठीक कराएं। जहां अभी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं वहां प्राथमिकता के आधार पर लगवाना सुनिश्चित करें।
डीएम विशाल भारद्वाज ने निर्देश दिया कि पिंक टायलेट के समुचित रख रखाव की भी व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पहले से ही सारी कार्रवाई मुकम्मल कर ली जाए। अपर आयुक्त (न्यायिक) हंसराज, एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, एडीएम सचिव बैजनाथ जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज केएल चौधरी, ईओ मनोज कुमार थे।
इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल रूम की होगी स्थापना
कमिश्नर ने कहा कि इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल रूम की स्थापना के लिए 500 वर्गमीटर भूमि की आवश्यकता है। डीएम से कहा कि एडीए सचिव या ईओ के माध्यम से उपयुक्त जमीन को देख लिया जाए। यदि भूमि उपलब्ध नहीं है तो शासन से निर्देश प्राप्त कर क्रय की कार्रवाई कराएं।
दो मंजिला भवन में बनेगा पिंक बूथ
सेफ सिटी योजना के तहत पिंक बूथ के लिए लगभग 150 वर्ग फीट भूमि की आवश्यकता होगी। जिसपर दो मंजिला निर्माण कराया जाएगा। पिंक बूथ में दो कक्ष, टायलेट, सोलर पैनल, फर्नीचर, कंप्यूटर इत्यादि की व्यवस्था की जानी है। ईओ को निर्देशित किया कि तीन ही नहीं, कम से कम आठ-10 जगहों पर और पिंक टायलेट बनवाया जाए।
Edited By: Shivam Yadav
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post