बलरामपुर [देव गिरि]। केजीएमयू सेटेलाइट सेंटर और थारू संस्कृति संग्रहालय का निर्माण पूरा लगभग पूरा है। 109.90 करोड़ की दोनों परियोजनाओं के हस्तांतरण की तैयारी की जा रही है। कार्यदायी संस्थाओं को दोनों परियोजनाओं के बाकी बचे काम शीघ्र पूरा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सेटेलाइट सेंटर का संचालन शुरू होने से जिले की 24 लाख आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। थारू संस्कृति संग्रहालय में लोगों को थारू जनजाति की जीवनशैली को जानने को मौका मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 नवंबर 2019 को 85.12 करोड़ की लागत से होने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय परिसर किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के भवन की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया था।
31 अक्टूबर तक पूरी होनी है परियोजना
कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम बहराइच (यूपीआरएनएन) को केजीएमयू सेटेलाइट सेंटर के निर्माण के लिए 73.84 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए। कार्यदायी संस्था को परियोजना 31 अक्टूबर तक पूरी करनी है।
इलाज के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
सेटेलाइट सेंटर में 300 बेड का अत्याधुनिक संसाधनों से लैस अस्पताल का निर्माण कराया गया है। आधुनिक संसाधनों से लैस अस्पताल संचालित होने से जिले की 24 लाख आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। जिले के लोगों को इलाज कराने के लिए लखनऊ व अन्य बड़े शहरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
संस्कृति संग्रहालय का 95 प्रतिशत काम पूरा
पचपेड़वा विकास खंड के इमिलिया कोडर में 24.78 करोड़ रुपये की लागत से थारू संस्कृति संग्रहालय भवन का निर्माण अंतिम चरण में है। 25 मार्च 2019 को भवन निर्माण की मुख्यमंत्री ने आधारशिला रखी थी। कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) की ओर से भवन निर्माण का 95 फीसदी काम पूरा करा लिया गया है।
जनजातीय जीवन शैली जानेंगे लोग
भवन हस्तांतरण होने के बाद वहां थारू जनजाति से जुड़ी यादों को संजोया जाएगा। संग्रहालय में गैंसड़ी व पचपेड़वा विकास खंड के 54 ग्राम पंचायतों के थारू जनजाति के जीवन शैली के बारे में करीब से लोग जान सकेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा…
केजीएमयू सेटेलाइट सेंटर और थारू संस्कृति संग्रहालय भवन का निर्माण वाली दोनों कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्र निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। भवन निर्माण पूरा होने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। शासन स्तर से भवन हस्तांतरण की तिथि निर्धारित की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य को शीघ्र भवन निर्माण पूरा कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
– डा. महेंद्र कुमार, जिलाधिकारी।
Edited By: Shivam Yadav
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post