जगदीप व जैल सिंह।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
पंजाब के कपूरथला जिले के एक निहंग युवक की दोस्ती फेसबुक पर बेल्जियम की युवती जगदीप (परिवर्तित नाम) से होने के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर क्या था बेल्जियम की युवती सभी बंधन तोड़कर कपूरथला पहुंच गई और पंजाबी निहंग युवक जैल सिंह के साथ सिख रीति रिवाज से शादी कर ली। इतना ही नहीं युवती ने निहंग का बाना पहनकर अमृतपान करके सिख धर्म भी अपना लिया है।
कपूरथला के समीपवर्ती गांव सिधवां दोना निवासी निहंग युवक जैल सिंह की फेसबुक के जरिये बेल्जियम की युवती जगदीप से दोस्ती हुई। फिर दोनों के बीच चैटिंग होती रही और बातचीत का सिलसिला चल ही रहा था कि पता नहीं कब दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि दोनों एक-दूसरे के जीवनसाथी बनने को राजी हो गए।
जगदीप ने बेल्जियम छोड़कर शादी करने के लिए करीब आठ माह पहले कपूरथला आ पहुंची और निहंग जैल सिंह से सिख धर्म के रीति रिवाज के अनुरूप शादी कर ली। वहीं जगदीप कौर ने अमृतपान कर सिख धर्म भी अपना लिया है।
दोनों जब सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा श्री बेर साहिब जी में श्री गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व पर नतमस्तक होने पहुंचे तो कई लोग उनके साथ सेल्फी लेते दिखे। निहंग युवक जैल सिंह के अनुसार बेल्जियम निवासी जगदीप से दोस्ती फेसबुक पर लगभग एक साल पहले हुई।
जगदीप को पहले पंजाबी भाषा समझ नहीं आती थी, वह केवल अंग्रेजी समझती थी। फेसबुक पर चैटिंग के दौरान एक-दूसरे को दोनों चाहने लगे और जगदीप कपूरथला आ गई तो उसके बाद उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में आनंद कारज कर लिया। अब वह एक-दूसरे के जीवनसाथी हैं। यहां पर जगदीप पंजाबी भी सीख रही है और यहां के कल्चर में ढलने के लिए खुद को तैयार भी कर रही है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post