चंद्रपुर. कांग्रेसी नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो पदयात्रा के स्वागत के लिए जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शनिवार को वाशिम पहुंचे. जिले से वाशिम पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं की बड़ी तादाद देखते हुए वहां कार्यकर्ताओं की व्यवस्था के लिए पहले ही पहुंचे कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारियों की भागदौड़ हुई.
जिले से वाशिम में दाखिल हुए कार्यकर्ताओं की शंकर बाबा मंदिर के निकट स्थित महात्मा फुले लॉन में निवास व्यवस्था की गई थी, लेकिन यह व्यवस्था कार्यकर्ताओं की बढ़ती तादाद को देखते हुए अपर्याप्त साबित होने पर कांग्रेस के पूर्व शहर जिलाध्यक्ष नंदू नागरकर, ब्रम्हपुरी के तालुका अध्यक्ष खेमराज तिड़के, सावली के अध्यक्ष नितिन गोहाने, सिंदेवाही अध्यक्ष रमाकान्त लोडे आदि पदाधिकारियों ने पूर्व पालकमंत्री विजय वडेटटीवार की सूचना पर विधायक अमित झनक से मुलाकात कर व्यवस्था बढाने की गुजारिश की, तत्पश्चात कार्यकर्ताओं की पातुर में स्वागत मंगल कार्यालय में 500 से अधिक कार्यकर्ताओं की अतिरिक्त व्यवस्था की गई.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post