Congress Bharat Jodo Yatra: तमिलनाडु के कन्याकुमारी (Kanyakumari) से 7 सितंबर से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 35वां दिन है. इसी के साथ भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में 900 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है. वहीं यह यात्रा इन दिनों कर्नाटक में चल रही है, जो राज्य में 511 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी. बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 को राहुल गांधी ने 35वें दिन की यात्रा कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के छल्लाकेरे टाउन से शुरू की.
कांग्रेस इस मौके पर ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा गया, “हर रोज मजबूत! यात्रा ने अभी-अभी अपनी पहली 900 किलोमीटर की दूरी पूरी की है और भारत की आवाज लगातार बुलंद होती जा रही है. इस राष्ट्र-निर्माण आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए हमसे जुड़ें. इसके साथ ही ने कई संस्कृतिक कार्यक्रम के वीडियो भी शेयर किए हैं. पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई है कि शाम 6 बजे यात्रा हिरेहल्ली टोल प्लाजा पर रुकेगी और स्वामी विवेकानंनद नेशनल स्कूल में रात्रि विश्राम करेगी.
Stronger everyday!
The yatra has just completed its first 900 KMs and the voice of India continues to grow louder.
Join us to be a part of this nation-building movement. #BharatJodoYatra Today’s Schedule 👇 pic.twitter.com/i0ue9k31jD
— Bharat Jodo (@bharatjodo) October 12, 2022
30 सितंबर से कर्नाटक में यात्रा
बता दें कि कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. यात्रा ने आगे बढ़ते हुए 30 सितंबर को केरल से कर्नाटक में प्रवेश किया था. कर्नाटक में ये यात्रा 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी. यानी राज्य में यात्रा 21 दिनों तक चलेगी. दरअसल, कर्नाटक में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी यहां अलग रणनीति पर काम कर रही है. वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी 6 अक्टूबर को इस यात्रा में शामिल हुई थीं
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव
वहीं, कर्नाटक में मुख्य लड़ाई सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो देश में फिलहाल कर्नाटक ही एक ऐसा चुनावी राज्य है, जहां कांग्रेस न केवल बीजेपी को जबरदस्त टक्कर दे रही है बल्कि सत्ता में वापसी करने की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है. यही कारण है कि दक्षिण भारत में बीजेपी का एकमात्र किला माने जाने वाले कर्नाटक में कांग्रेस ने ताकत झोंक दी है.
ये भी पढ़ें-
Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे क्यों लड़ रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, खुद बताई वजह
Muzaffarnagar News: कवाल कांड में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी समेत 12 दोषी करार, थोड़ी देर बाद ही मिली जमानत
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post