Publish Date: | Wed, 26 Oct 2022 09:34 PM (IST)
भिलाई (नईदुनिया प्रतिनिधि)। 15 वर्ष पूर्व साथियों के साथ मिलकर हत्या करने के बाद बाल संप्रेषण गृह से फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरारी के बाद पुलिस ने इस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। आरोपित 15 वर्ष के बाद त्योहार मनाने के लिए अपने घर आया था। उसी बीच सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
चरोदा जीआरपी पुलिस ने बताया कि 28 जून 2007 को आरोपित गोविंद उर्फ गोविंदा अपने साथी राजेश रात्रे, आशीष, संदीप,कमलेश, बबुआ, धनुराम, रेशम लाल के साथ मिलकर राजू श्रीवास्तव की हत्या की थी। आरोपित ने उसके छोटे भाई संजू श्रीवास्तव को मारपीट की थी। प्रार्थी गोपी लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर हत्या एवं हत्या के प्रयास का अपराध जीआरपी थाना, चरोदा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
आरोपित गोविंद उर्फ गोविंदा नाबालिग होने के कारण किशोर न्याय बोर्ड दुर्ग पेश में किया गया था। वर्ष 2007 में गोविंद बाल संप्रेषण गृह से फरार हो गया था। इसे लेकर पुलगांव थाना में अपराध भी पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर धर्मेंद्र सिंह के द्वारा इस आरोपित के लिए पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
फरार आरोपित गोविंद 15 साल पूर्व दीपावली त्योहार में अपने गृह ग्राम कुरा थाना धरसीवा जिला रायपुर आया था। सूचना पर पुलिस ने आरोपितों को घेराबंदी कर पकड़ा। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी चरोदा महेन्द्र प्रसाद, आरक्षक विष्णु सुमन, प्रकाश सोनी,भगवान दास पुराना, गिरधर लहरे शामिल थे। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 147,148, 302,307 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
Posted By: Pramod Sahu
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post