Bhilwara News: अपराध और अपराधी तो अपने कई देखे होंगे लेकिन राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में पुलिस को खुली चुनौती देने वाली एक गैंग ने कब्जा कर रखा है. आए दिन राहगीरों से मारपीट और उनसे लूट की वारदात हो रही है. हालांकि पुलिस की गिरफ्त में गैंग के 4 सदस्य आ चुके हैं लेकिन अभी भी गैंग के सरगना फरार चल रहे हैं और सोशल मीडिया पर चुनौती दे रहे हैं. यह गैंग है रावण, बड़ी बात तो यह कि सोशल मीडिया पर अपना प्रचार भी अलग तरीके से करते हैं. उन्होंने लिखा कि कोई भी अपराध करना हो तो संपर्क करें. आखिर क्या है यह गैंग और इसके काम करने का क्या तरीका है जानिए.
एक ही रात में की आधा दर्जन वारदातें
गैंग कैसी है इसका एक उदाहरण तो हालही में सामने आया. गैंग के सदस्यों ने 3 दिन पहले एक ही रात में आधा दर्जन यानी 6 वारदातों को अंजाम दिया. सभी लोगों के साथ मारपीट की और उनसे नगदी-जेवर सहित अन्य सामान लूट ले गए. इससे पहले एक दर्जन इसी प्रकार की वारदातों को इसी गैंग के सदस्य अंजाम दिया.पुलिस को चुनौती मिलने पर भीलवाड़ा एएसपी ज्येष्ठा मैत्री ने 50 पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया. पुलिस ने दो दिन में गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन चुनौती अभी भी नहीं कम हुई.इसी गैंग के सदस्य फिर से सोशल मीडिया पर मैसेज कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं क्योंकि इनकी गैंग में 10-15 अपराधी है.
African Swine Fever: एमपी के इस जिले में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का कहर, अब तक 85 सूअरों की मौत, 100 से ज्यादा संक्रमित
मारपीट करते और फिर लूटते, ऐसी ही करते वारदात
गैंग के अपराधियों के वारदात करने का तरीका भी खूंखार है.अपराधी वारदात को अंजाम अंधेरे में देते हैं. या तो शाम-रात या अल सुबह वारदात करते हैं. यहीं नहीं टारगेट देखने के बाद उसे पकड़ते और पहले मारपीट करते और फिर उससे सामान लूट ले जाते. किसी से नगदी तो किसी से जेवर लूटते.
सोशल मीडिया पर खुद का प्रमोशन
गैंग जे अधिकतर सदस्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. आए दिन स्टेटस डालते रहते हैं और पुलिस को चुनौती देते हैं. एक आरोपी राकेश ने खुद को शूटर बताया तो दूसरे ने साथियों की गिरफ्तारी के बाद लिखा तेरपे अंगुली उठाने वाले को गोली लगेगी. यहीं नहीं यह तक लिखा कि अपराध करने के लिए संपर्क करें. साथ ही लिखते है कि मारेगा तो शेर जैसा,कुत्ता बिल्ली का।मौत नहीं अपने को.इसी प्रकार धारदार हथियारों सहित अन्य कई वीडियो बनाए हुए हैं.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post