Publish Date: | Wed, 02 Nov 2022 02:00 AM (IST)
Bhopal News:भाेपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। बुधवार को भारत माता चौराहा पर लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत मार्ग का नामकरण कार्यक्रम हाेगा। इसमें बड़ी संख्या में लाेगाें के शामिल हाेने की संभावना है। इस वजह से लाेगाें की सुविधा के लिए सुबह नौ बजे से कार्यक्रम स्थल के अासपास के मार्ग परिवर्तित रहेंगे। व्यवस्था इस तरह रहेगी।
– कार्यक्रम के दौरान भदभदा चौराहा से भारत माता चौराहा, पाेलिटेक्निक चौराहा से भारत माता चौराहा, पीएंडटी से भारत माता चौराहा एवं रंगमहल से भारत माता चौराहा की ओर समस्त प्रकार के मध्यम / भारी अनुमति प्राप्त वाहन, लोक परिवहन बसें पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी ।
– पाेलिटेक्निक चौराहा से भारत माता चौराहा होकर आवागमन करने वाले वाहन पाेलिटेक्निक से बाणगंगा, रोशनपुरा चौराहा, टीटी नगर क्रास, माता मंदिर चौराहा, मैनिट तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।
–नीलबढ़, रातीबढ़, भदभदा चौराहा से भारत माता चौराहा होकर आवगमन करने वाले वाहन भदभदा चौराहा से नेहरू नगर चौराहा, पीएंडटी चौराहा अथवा मैनिट चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
–रंगमहल, जवाहर चौक से भारत माता चौराहा होकर नीलबढ़, रातीबड़ की ओर आवागमन करने वाले वाहन अटल पथ से माता मंदिर, मैनिट, नेहरू नगर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।
पीएंडटी चौराहा से भारत माता चौराहा होकर पाेलिटेक्निक व न्यू मार्केट की ओर जाने वाले वाहन माता मंदिर चौराहा से रोशनपुरा होकर पाेलिटेक्निक चौराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे ।
पार्किंग व्यवस्था
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आगंतुक अपने वाहन साइबर मुख्यालय के सामने स्थित नगर निगम डिपो प्रांगण में पार्क कर सकेंगे ।
नगरीय यातायात पुलिस भोपाल द्वारा आम नागरिकों से अपील है कि परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें एवं असुविधा से बचें।
Posted By: Lalit Katariya
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post