धर्म परिवर्तन प्रकरण
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
राजधानी भोपाल में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। गांधीनगर निवासी पीड़िता ने शिकायत की है। इसको लेकर हिंदू जागरण मंच ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। इसमें आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।
हिंदू जागरण मंच भोपाल इकाई के प्रांत सह संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और डीजीपी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने गांधी नगर में पीड़िता को धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित करने वाले महिला और उसके बच्चे को सुरक्षा और संरक्षण देने की मांग की गई है।
हिंदु जागरण मंच ने बताया कि गांधी नगर की महिला ने थाने में लिखित शिकायत दी है। अर्जुन नगर कॉलोनी निवासी महिला ने ने शिकायत में बताया है कि उसको आते जाते छेड़ा जाता है और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाता है। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं।
महिला के द्वारा लिखित में अब्दुल रहमान, फिरोज आबिद, असलम के नाम लिख गए हैं। जिनके ऊपर सरेआम छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। हिंदु जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा ने पत्र लिखकर महिला की सुरक्षा और संरक्षण पुलिस की तरफ से उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि जिससे महिला अपने दैनिक कार्य कर सकें और अपने बच्चे का पालन पोषण भी कर सकें।
साथ ही मंच की तरफ से उन्होंने आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। शर्मा ने कहा कि महिला को संविधान के अनुसार अपने धर्म का अनुसरकरते हुए जीने तथा रहने का अधिकार प्रदान किया गया है। जिसका पालन कराने को कहा गया है। मंच की तरफ से प्रशासन और पुलिस के पांच दिन में कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post