बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड के नैनीजोर गांव में चल रहे ज्ञान यज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रवचन कहते हुए जीयर स्वामी ने कहा कि मर्यादा से अलग हटकर जीना पाप है. हर श्रेणी के व्यक्तियों की अलग-अलग धर्म और मर्यादाएं है, जिनका सभी को पालन करते हुए जीवन यापन करना ही धर्म है.
व्यक्ति को कभी भी अपनी मर्यादा का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. जीयर स्वामी ने कहा कि धर्म का अपना अलग-अलग स्वरुप होता है. वह उसी दायरे में सुशोभित होता है. मानव धर्म, स्त्रत्त्ी धर्म, ब्राह्मण धर्म, ब्रह्मचारी धर्म, संन्यासी धर्म, कृषक और विद्यार्थी धर्म आदि के लिए पहली अर्हता सत्य बोलना है. साथ ही दया, सदाचार, परोपकार एवं सरलता की भावना के साथ जीवन यापन करना है. इन सभी धर्मो में मानव धर्म सर्वोच्च है, जिसमें परोपकार, दया, करुणा एवं समदर्शिता आदि के गुण समाहित हैं. श्रीमद् भागवत महापुराण के मंगलाचरण के द्वितीय श्लोक की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान समदर्शी हैं. जो जैसा है, उससे वैसा ही वर्ताव करना चाहिए.
समदर्शिता के उदाहरण स्वरुप गृहस्थ जीवन में पति-पत्नी, पुत्र-पुत्री, भाई बहन, सेवक-स्वामी से यथोचित व्यवहार ही समदर्शिता है. सिद्ध और साधक की चर्चा करते हुए स्वामी जी ने कहा कि सिद्ध साधन के भटकाव से मुक्त रहता है. जबकि साधक में भटकाव संभव है.
बक्सर न्यूज़ डेस्क
Share this story
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post