चिलकाना में हुए खेलकूद में पदक और प्रमाणपत्रों के साथ सफल प्रतिभागी
– फोटो : SAHARANPUR
ख़बर सुनें
चिलकाना/अंबेहटा (सहारनपुर)। डॉ. बीआर आंबेडकर एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100, 200 तथा 400 मीटर की दौड़ में अपने-अपने वर्ग में प्रिंस, जानकी, मानसी, राजन, साहिल तथा सौरभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चिलकाना में पुलिस के खेल मैदान पर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय तथा एसएसआई रविंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर तथा दौड़ में शामिल बच्चों को हरी झंडी दिखा कर किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर बालक वर्ग में प्रिंस, वाशु, हैप्पी, 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में जानकी, शैली, आरती, 200 मीटर बालिका वर्ग में मानसी, आकांक्षा, अंजली, बालक सीनियर वर्ग में राजन, अभिषेक, अंशुल, बालक जूनियर वर्ग में साहिल, लविस, आशीष, 400 मीटर दौड़ में सौरभ, अमित, अजय ने क्रमश: पहले तीन स्थान प्राप्त किए।
शतरंज में अभिषेक तथा विशाखा विजयी रहे। कबड्डी में जय भीम कोचिंग सेंटर की टीम ने बाजी मारी। लंबी कूद के सीनियर वर्ग में आशु, जूनियर वर्ग में शगुन प्रथम स्थान पर रहे। खो-खो में कुमारी वर्षा की टीम विजयी रही। आयोजन में आकाश काशी, सुशील, सुखदेव सिंह, राहुल, अरुण, अभिषेक, राजू आदि रहे।
अंबेहटा मां सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ प्रबंध समिति के पदाधिकारी कुलदीप मित्तल, अंकुर अग्रवाल, निखिल आर्य ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अनिल सैनी, डॉ. अमिता सैनी, रमेश चंद्र, अमरीश कुमार, सोमित्र चौधरी, महक सिंह रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post