हाइलाइट्स
बच्चों को लेकर कई निर्देशकों ने बनाई हैं फिल्में.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक बच्चों के लिए बनी हैं कई मूवीज.
मुंबई. भारतीय सिनेमा में कई विषयों को लेकर फिल्में बनाई जाती हैं. अलग-अलग जोनर की मूवीज पर फोकस किया जाता है ताकि हर वर्ग को जोड़ा जा सके. इसमें बच्चों को लेकर भी एक खास जोनर है, जिस पर कई निर्देशकों ने फिल्में बनाई हैं. इन फिल्मों को ना सिर्फ बच्चे बल्कि पूरा परिवार पसंद करता है. यही कारण है कि अब तक बॉलीवुड में बच्चों को सेंटर में रखकर कई फिल्में बन चुकी हैं. आइए, बाल दिवस के मौके पर जानने की कोशिश करते हैं कि बच्चों के विषय को किस तरह से दिखाया गया है.
बॉलीवुड में अब तक बच्चों पर आधारित फिल्मों की बात की जाए तो सभी में बचपन को अलग-अलग अंदाज में प्रेजेंट करने की कोशिश की गई है. कभी उनकी मस्ती, कभी उनका डर, कभी उनकी मासूमियत तो कभी उनके मन के भीतर की हचलल को फिल्मों के जरिए दिखाने का प्रयास किया गया है.
I am Kalam
बच्चों का अंदाज सभी को करता है आकर्षित
बच्चों को केन्द्र में रखकर फिल्में बनाने के पीछे निर्देशकों का प्रयास दर्शकों को आकर्षित करने का होता है. इससे बच्चे तो खुश होते ही हैं, उनके पैरेंट्स भी इन फिल्मों को पसंद करते हैं. या यूं कहें यह बच्चों के मनोरंजन का एक अहम जरिया है. ‘मासूम’, ‘कोई मिल गया’, ‘स्टेनली का डिब्बा’, ‘चिल्लर पार्टी’, ‘भूतनाथ’, ज जंतरम म मंतरम’, ‘आई एम कलाम’, ‘राजू चाचा’, ‘तारे जमीं पर’, ‘मकड़ी’, ‘बम बम बोले’, ‘दि ब्लू अम्ब्रेला’, ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’, ‘इकबाल’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ आदि कई फिल्मों में बच्चों की कहानी को बुना गया है. सभी फिल्मों में बच्चों का अलग-अलग अंदाज दर्शकों को पसंद आया.
Harry Potter
‘हैरी पॉटर’ से ‘फ्रॉजन’ तक
ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड मूवीज भी भारतीय दर्शकों को आकर्षित करती हैं. अलग विषयों को लेकर बनी ये फिल्में अब भी पसंद की जाती हैं. इनमें एनिमेशन का तड़क इन्हें और भी खास बना देता है. ‘हैरी पॉटर’, ‘टॉय स्टोरी’, ‘लिटिल मरमेड’, ‘फाइंडिग नेमो’, ‘दि कराटे किड’, ‘लॉयन किंग’, ‘होम अलोन’, ‘जुरासिक पार्क’, ‘बॉस बेबी’, ‘फ्रॉजन’, ‘कोको’, ‘मोआना’ आदि बहुत-सी फिल्में हैं, जो बच्चों के लिए मनोरंजन का सबसे बेहतर जरिया साबित हुई हैं.
कुल मिलाकर बचपन के भावों को बनाए रखते हुए सभी फिल्मों को बनाया गया है. साथ ही बच्चों के मन को पढ़ने की कोशिश भी की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 06:30 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post