CM Rise Schools teachers Training : भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। नौनिहाल तनाव मुक्त वातावरण में किस तरह हंसते-खेलते शिक्षा ग्रहण करें इसके गुर इन दिनों सीएम राइज स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक सीख रहे हैं। इन दिनों आइकफ आश्रम में सीएम राइज स्कूलों के शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के तहत शिक्षकों को सिखाया जा रहा है कि, स्कूल में प्रवेश भी गानों की धुन पर थिरकते हुए करना है।प्रशिक्षण के दौरान इस बात का ध्यान रखने को कहा जा रहा है कि स्कूल में वातावरण फील गुड बना रहे। कुल मिलाकर इस प्रशिक्षण में आमिर खान अभिनीत फिल्म तारे जमीं पर की तर्ज पर शिक्षकों को बच्चों को एकाग्र रखते हुए खेल-खेल में जटिल विषयों को समझाने के गुर सिखाए जा रहे हैं। इसके लिए अन्य राज्यों के स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को खुशनुमा माहौल में पढ़ाने के तौर तरीकों का भी समावेश किया गया है। इससे जहां बच्चों के शिक्षक के प्रति भावनात्मक जुड़ाव का संचार होगा। वहीं शिक्षक भी सकारात्मक ऊर्जा के साथ कक्षा में उपस्थित रहेंगे।
सीएम राइज स्कूल के शिक्षकों का प्रशिक्षण आईकफ आश्रम भोपाल में चल रहा है इसमें स्कूल का वातावरण आनंदमयी बनाने के लिए शिक्षकों को गीत संगीत के साथ ट्रेनिंग दी जा रही है।#cmriseschool #cmriseteachertraining #mpnews pic.twitter.com/dFbGR8N0x4
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 18, 2022
25 मास्टर ट्रेनर 300 शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं
शिक्षकों यह प्रशिक्षण पांच दिन का है। इसका आयोजन 17 से 21 अक्टूबर तक दिया जाएगा। इसमें विदिशा, 300 शिक्षक शामिल हुए हैं। 25 मास्टर ट्रेनर शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।यह प्रशिक्षण सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक दिया जा रहा है।
दूसरे राज्यों का दौरा आ रहा काम
स्कूल शिक्षा विभाग ने सीएम राइज के प्राचार्यों को दिल्ली, गुजरात, अहमदाबाद, बेंगलुरु, आइआइएम इंदौर का दौरा कराकर मास्टर ट्रेनर के तौर पर तैयार किया है।ये मास्टर ट्रेनर वहां के स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था को यहां के स्कूलों में लागू करेंगे।ये मास्टर ट्रेनर प्रदेश भर के शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।
इस तरह किया जा रहा है तनावमुक्त
प्रशिक्षण में खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने के तरीके सिखाए जा रहे हैं। इसमें शिक्षकों को डांस व गाना के साथ-साथ गेम्स के माध्यम से पढ़ाना सिखाया जा रहा है।इसमें हवा का झोंका आया गेम के जरिए प्रतिभागियों को टारगेट कर उसकी प्रतिभा को पहचान सकते हैं, अपने टीम को जानें, गीतों के माध्यम से गिनती,वर्णमाला, कविता के माध्यम से जटिल सवालों को हल करना बताया जा रहा है। हिंग्लिश गतिविधि में एक्शन के जरिए बच्चों को एकाग्रता बढ़ाई जा सकती है।इसके अलावा खरगोश, दीवार व तीन गेम के जरिए लक्ष्य तय करना सिखाया जा रहा है।
वर्जन
– सीएम राइज स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को आनंदमयी वातावरण बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे बच्चों को भी बेहतर तनावमुक्त और आनंदमयी वातावरण दे सकें।
आरसी जैन, मास्टर ट्रेनर
-कक्षा का माहौल सकारात्मक बना रहे और खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाया जा सके। इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
हेमलता परिहार, मास्टर ट्रेनर
Posted By: Lalit Katariya
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post