चर्च मामले में पकड़े गए पादरी जयलाल गिहार (सफेद शर्ट) व सहयोगी बुजुर्ग किशोरी रैदास। संवाद
– फोटो : FATEHPUR
ख़बर सुनें
बहुआ (फतेहपुर)। चर्च में धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू की है। पुलिस सोमवार सुबह चर्च के आसपास रहने वालों से पूछताछ के लिए पहुंची। यहां 10 हजार रुपये का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की बात सामने आई है। पुलिस ने पादरी और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ललौली थाने के बहुआ कस्बा पूर्वी गांधीनगर इलाके स्थित नया जीवन चर्च में धर्मांतरण कराए जाने की सूचना पर रविवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। इसकी सूचना पर एसडीएम अवधेश निगम और सीओ अनिल कुमार पहुंचे थे। मामले में चर्च के पादरी जयलाल और किशोरी रैदास को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
कस्बे की मधु शुक्ला की तहरीर पर देवी-देवताओं पर गलत टिप्पणी, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, धमकी की धाराओं में जहानाबाद के पादरी जयलाल, बरौंहा निवासी किशोरी रैदास, बहुआ निवासी अमरजीत की पुत्री महक, रामबाबू की पत्नी फूला देवी और श्रीमती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
विवेचक अवनीश मिश्रा सोमवार सुबह मौके पर पूछताछ के लिए पहुंचे। चर्च के बारे में राजकुमार, लवलेश, निर्मला, कमलेश गुप्ता, नीलम समेत कई लोगों से बातचीत की और उनके बयान दर्ज किए। पुलिस को लोगों ने बताया कि 10 हजार रुपये का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है।
पहले चर्च में प्रार्थना सभा में बुलाया जाता है। यहां प्रार्थना में सिर्फ ईसाई धर्म को ही सर्वश्रेष्ठ बताते हैं। बाकी धर्मों के खिलाफ टिप्पणी की जाती है। पादरी लोगों के बीमार होने पर झाड़-फूंक करते हैं। उनकी समस्याओं का निस्तारण करने की बात कहकर लोगों को आकर्षित करते हैं। विवेचक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। .
रजिस्टर में दर्ज सदस्यों से होगी पूछताछ
पुलिस को चर्च से एक रजिस्टर मिला है। उसमें चर्च के 1352 सदस्यों के नाम लिखे हैं। पुलिस को रजिस्टर से अहम सुराग मिल सकते हैं। इतनी संख्या में लोगों के नाम पते दर्ज होने से पुलिस अनुमान लगा रही है कि ये लोग अपना धर्मपरिवर्तन करा चुके हैं। इन सदस्यों से पूछताछ में ठोस सुराग पुलिस को मिल सकता है।
बहुआ (फतेहपुर)। चर्च में धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू की है। पुलिस सोमवार सुबह चर्च के आसपास रहने वालों से पूछताछ के लिए पहुंची। यहां 10 हजार रुपये का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की बात सामने आई है। पुलिस ने पादरी और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ललौली थाने के बहुआ कस्बा पूर्वी गांधीनगर इलाके स्थित नया जीवन चर्च में धर्मांतरण कराए जाने की सूचना पर रविवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। इसकी सूचना पर एसडीएम अवधेश निगम और सीओ अनिल कुमार पहुंचे थे। मामले में चर्च के पादरी जयलाल और किशोरी रैदास को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
कस्बे की मधु शुक्ला की तहरीर पर देवी-देवताओं पर गलत टिप्पणी, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, धमकी की धाराओं में जहानाबाद के पादरी जयलाल, बरौंहा निवासी किशोरी रैदास, बहुआ निवासी अमरजीत की पुत्री महक, रामबाबू की पत्नी फूला देवी और श्रीमती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
विवेचक अवनीश मिश्रा सोमवार सुबह मौके पर पूछताछ के लिए पहुंचे। चर्च के बारे में राजकुमार, लवलेश, निर्मला, कमलेश गुप्ता, नीलम समेत कई लोगों से बातचीत की और उनके बयान दर्ज किए। पुलिस को लोगों ने बताया कि 10 हजार रुपये का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है।
पहले चर्च में प्रार्थना सभा में बुलाया जाता है। यहां प्रार्थना में सिर्फ ईसाई धर्म को ही सर्वश्रेष्ठ बताते हैं। बाकी धर्मों के खिलाफ टिप्पणी की जाती है। पादरी लोगों के बीमार होने पर झाड़-फूंक करते हैं। उनकी समस्याओं का निस्तारण करने की बात कहकर लोगों को आकर्षित करते हैं। विवेचक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। .
रजिस्टर में दर्ज सदस्यों से होगी पूछताछ
पुलिस को चर्च से एक रजिस्टर मिला है। उसमें चर्च के 1352 सदस्यों के नाम लिखे हैं। पुलिस को रजिस्टर से अहम सुराग मिल सकते हैं। इतनी संख्या में लोगों के नाम पते दर्ज होने से पुलिस अनुमान लगा रही है कि ये लोग अपना धर्मपरिवर्तन करा चुके हैं। इन सदस्यों से पूछताछ में ठोस सुराग पुलिस को मिल सकता है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post