सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social media
ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया के गांव भरपूर में युवक का शव सोमवार दोपहर बाद गांव के खेल मैदान के पास पड़ा मिला। युवक नशे का आदी था। पुलिस ने भी युवक की मौत की आशंका नशे के कारण जताई है। उसके शव को नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी जांच की।
रतिया खंड के गांव भरपूर निवासी सुखविंद्र सिंह (30) पिछले तीन-चार सालों से नशे का आदी था। वह चिट्टे का प्रयोग करता था और अविवाहित था। सोमवार शाम को करीब चार बजे उसका शव गांव के खेल मैदान के पास सड़क पर मिला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर रतिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को रतिया के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
यह भी पढ़ें : फतेहाबाद: रिश्ते में नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद, जुर्माना भी लगाया
जांच अधिकारी कृष्ण कुमार बैनीवाल ने बताया कि प्राथमिक तौर पर मामला नशे से मौत का लग रहा है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है। रतिया थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि फिलहाल युवक के शव की जांच सीन ऑफ क्राइम से करवाई गई है और चिकित्सकों के पैनल सेे मंगलवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। प्रथम दृष्टया उसकी मौत नशे से हुई मानी जा रही है। जांच की जा रही है। सीन ऑफ क्राइम की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
अब तक जिले में 34 की जा चुकी है नशे के कारण जान
फतेहाबाद जिले में सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 34 लोगों की जान नशे के कारण जा चुकी है। फतेहाबाद में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए नागरिक अस्पताल में 2018 में 10 बेड का नशा मुक्ति केंद्र बनाया गया था। जहां अब तक 1050 लोग भर्ती हो चुके हैं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post