नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कोरोना महामारी के चलते अब दो साल बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्पोर्ट्स कोटा के तहत स्नातक में दाखिले के लिए सोमवार से ट्रायल शुरू करेगा। 31 अक्टूबर से शुरू होने रहे ये ट्रायल चार नवंबर को खत्म होंगे। डीयू ने इसे लेकर पूर्व में ही समय सारिणी भी जारी कर दी थी। ये ट्रायल डीयू के विभिन्न कालेजों, स्पोर्ट्स कालेजों और स्कूल में आयोजित किए जाएंगे। बीते दो सालों से छात्रों को इस कोटे के तहत दाखिला बिना ट्रायल लिए ही दाखिला मिल रहा था।
खेल कोटा के तहत आवेदन करने वाले छात्रों को खेल प्रमाण पत्र लगाने पर दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर में 25 प्रतिशत, खेल सर्टिफिकेट में 25 प्रतिशत और खेल परीक्षण देने पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। खेल कोटा में 27 खेल महिलाओं के लिए और 26 पुरुषों के लिए हैं। इस कोटे के तहत दाखिला संयुक्त खेल योग्यता (सीएसएम) के स्कोर के आधार पर किया जाएगा।
दाखिले के लिए सीयूईटी के स्काेर अनिवार्य
वहीं, छात्रों को अपना आवंटन सुरक्षित करने के लिए छात्रों को अपने खेल प्रमाण पत्र के लिए 200 में से 20 अंक और खेल परीक्षण के लिए 400 में से 200 अंक प्राप्त करने होंगे। डीयू ने ये भी स्पष्ट किया कि इस कोटे के तहत दाखिला लेने वाले छात्रों के सीयूईटी के स्कोर अनिवार्य हैं।
प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची होगी जारी
ट्रायल के दौरान अभ्यर्थियों को कामन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के आवेदन की प्रति और एक पहचान पत्र लाना जरूरी है। सभी अभ्यर्थियों को ट्रायल के समय से आधे घंटे पहले डीयू द्वारा निर्धारित केंद्र पर पहुंचना होगा। स्पोर्ट्स ट्रायल खत्म होने के बाद छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर स्नातक में दाखिले के लिए चयनित उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सत्र 2021-22 में डीयू में स्नातक प्रवेश के लिए 4.83 लाख से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए थे। इनमें से 8283 पंजीकरण खेल प्रवेश के लिए थे।
खेलों के ट्रायल यहां होंगे
रग्बी स्टेडियम, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पुल, श्यामलाल कालेज, आइआइटी दिल्ली, एसजीबीटी खालसा कालेज, लक्ष्मीबाई कालेज, हंसराज कालेज, जेएमसी, वेंकटेश्चर कालेज, रामानुजन कालेज, जिमनास्टिक हाल-सर्वोदय बाल विद्यालय, छत्रसाल स्टेडियम।
प्रमुख तारीखें-
31 अक्टूबर -बेसबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, डाइविंग, हाकी, स्क्वैश, स्विमिंग, ताइक्वांडो, वालीबाल
01 नवंबर – आर्चरी, क्रिकेट, जिमनास्टिक्स, साफ्टबाल, टेनिस, वेटलिफ्टिंग
02 नवंबर – एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, बाक्सिंग, क्रिकेट, फुटबाल, हाकी, जूडो कबड्डी, रेस्लिंग
03 नवंबर – फुटबाल, हैंडबाल, खो खो, नेटबाल, शूटिंग
04 नवंबर -चेस, फेंसिंग, हैंडबाल, कबड्डी, टेबल टेनिस।
Edited By: Shivam Yadav
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post