संवाद सहयोगी,जसीडीह (देवघर): शुक्रवार देर शाम संथाली मोहल्ला में अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को पकड़ने गई जसीडीह थाना पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा के लिए पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने चार अपराधियों को धर दबोचा है। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक पिस्तौल बरामद किया है। सूचना पर एसपी सुभाष चंद्र जाट जसीडीह थाना पहुंचे। पुलिस पदाधिकारियों से घटना के संबंध में बातचीत की और निकल गए। फिलहाल पुलिस ने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया है।
दरअसल, जसीडीह थाना की पुलिस को थाना क्षेत्र के संथाली मोहल्ला में कुछ युवकों द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपराध की योजना बनाने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर जसीडीह थाना की पुलिस संथाली मोहल्ला पहुंची। पुलिस के आने की भनक लगते ही अपराधियों द्वारा फायरिंग कर दी गई। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई से अपराधी मौके से भागने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान चार अपराधियों को लिया गया। पुलिस थाना लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि किस तरह की अपराध को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी।
Edited By: Gautam Ojha
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post