Dhanteras 2022: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। धनतेरस के पहले दिन शनिवार को शहर के बाजारों में धन वर्षा हुई। इससे बाजार खिलखिला उठे। चौक, न्यू मार्केट, संत हिरदाराम नगर सहित सभी छोटे-बड़े बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। शहरवासियों ने सोना-चांदी के सिक्के, आभूषण, बर्तन, गाड़ियों सहित इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स वस्तुओं सहित अन्य जरूरी सामान की शुभ मुहूर्त में खरीदारी की। अलग-अलग सेक्टर के कारोबारियों के अनुसार 350 करोड़ रुपये का अनुमानित कारोबार हुआ है। इस बार धनतेरस दो दिन की होने से रविवार को भी खरीदारी होगी। विशेष रूप से सराफा, बर्तन, आटोमोबाइल सेक्टर का कारोबार बढ़ेगा। धनतेरस के दूसरे दिन कारोबारी 200 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान लगा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने न्यू मार्केट से खरीदा चांदी का सिक्का, तांबे का जग
धनतेरस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित न्यू मार्केट के दर्वेश बर्तन भंडार पहुंचे। उन्होंने यहां तांबे का एक जग खरीदा। वहीं, अग्रवाल ज्वेलर्स से एक चांदी का सिक्का लिया। जिसमें मां लक्ष्मी व गणेशजी छपे हुए हैं। जग व सिक्के के पैसे मुख्यमंत्री ने आनलाइन दिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की बधाई भी दी।
बर्तन बाजार : 80 प्रतिशत पहुंचा कारोबार, 40 करोड़ का हुआ व्यवसाय
धनतेरस के पहले दिन बर्तनों के बाजार चमका। संत हिरदाराम नगर के थोक बर्तन बाजार से लेकर चौक, न्यू मार्केट, कोलार, भेल सहित शहर के फुटकर बर्तनों की करीब तीन हजार दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। दोपहर 12 से शाम चार बजे तक कम भीड़ दिखी। इसके बाद रात 11 बजे तक ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। इससे 80 प्रतिशत कारोबार हुआ। बर्तन के थोक व फुटकर व्यवसायियों ने 40 करोड़ रुपये का व्यवसाय होने का अनुमान लगाया। दूसरे दिन 15 से 20 करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है।
सराफा बाजार : 60 करोड़ रुपये का हुआ करोबार
शहर में धनतेरस के पहले दिन एक हजार सराफा की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। दोपहर 12 बजे तक चौक, न्यू मार्केट, संत हिरदाराम नगर, कोलार, भेल, नर्मदापुरम रोड, अवधपुरी, आनंद नगर, अयोध्या बायपास पर सराफा की दुकानों व शोरूम पर ग्राहक आते रहे। कारोबार 60 करोड़ रुपये पहुंच गया। सोने-चांदी के सिक्के, चांदी की मां लक्ष्मीजी की मूर्तियां, सोने-चांदी के आभूषण खूब बिके। हीरे व कुंदन के आभूषण भी लोगों ने खूब खरीदे। थोक सराफा व्यवसायी नवनीत अग्रवाल ने बताया कि 70 प्रतिशत तक कारोबार हुआ। वहीं, अलग-अलग सराफा व्यवसायियों ने 60 करोड़ रुपये का सराफा कारोबार होने का अनुमान लगाया।
आटोमोबाइल : 3,000 वाहन बिके, कारोबार 90 प्रतिशत हुआ
धनतेरस के पहले दिन शहर के अलग-अलग 100 दो व चार पहिया वाहन शोरूम से तीन हजार वाहन बिके। इनमें दो हजार दोपहिया और एक हजार चार पहिया वाहन शामिल हैं। शोरूम संचालकों ने वाहनों की चाबी ग्राहकों को सौंपी। भोपाल आटोमोबाइल डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष पांडे ने बताया कि अच्छा कारोबार रहा। धनतेरस के दूसरे दिन रविवार को दो हजार वाहन बिकने का अनुमान है। कारोबार 80 से 90 प्रतिशत रहा। दीपावली तक वाहनों की बिक्री में अच्छी रहेगी। 60 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है।
इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स : 70 प्रतिशत हुआ कारोबार
धनतेरस पर लोगों ने इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स वस्तुओं की भी खूब खरीदारी की। 70 प्रतिशत तक कारोबार हुआ। फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, मोबाइल फोन, लेपटाप आदि वस्तुओं का भी कारोबार अच्छा हुआ। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय वलेचा ने बताया कि न्यू मार्केट में ग्राहकों की भीड़ रही। अच्छी खरीदारी हुई। 40 करोड़ रुपये से अधिक कारोबार हुआ। लोगों ने धनतेरस पर इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स की वस्तुएं खरीदीं।
100 करोड़ रुपये से अधिक आनलाइन कारोबार होने का अनुमान
शहरवासियों ने ई-कामर्स कंपनियों से आनलाइन भी खूब खरीदारी की। पहले से धनतेरस पर बुकिंग की गईं वस्तुएं लोगों के घरों तक पहुंचीं। सभी तरह के सेक्टर का आनलाइन व्यवसाय 100 करोड़ रुपये का अनुमान है। अलग-अलग ई-कामर्स कंपनियों के जरिए लोगों ने घर बैठें खरीदारी की। लोगों ने धनतेरस पर आनलाइन बुकिंग करके कपड़े, किराने की सामग्री भी बुलवाई।
फर्नीचर सहित अन्य वस्तुएं खूब बिकी, 50 करोड़ का कारोबार
बर्तन, गाड़ियों, सोने-चांदी के आभूषण के अलावा होम फर्नीशिंग, फर्नीचर, आर्टिफिशियल माला, झालर-झूमर की बिक्री भी खूब हुई। धन की देवी लक्ष्मी व विघ्नहर्ता गणेश की मूर्तियां भी खूब बिकीं। बर्तन व मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं। मिट्टी की मूर्ति के साथ ही सोने-चांदी के लक्ष्मी-गणेश भी खरीदे गए। इसके साथ ही मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश, दीये, मोमबत्ती की खरीदारी हुई। खुशबूदार मोमबत्ती और रंगोली की भी मांग रही। होम फर्नीशिंग, फर्नीचर, आर्टिफिशियल माला, झालर-झूमर खूब बिके। 50 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
आनलाइन बैंकिंग से करोड़ों का लेन-देन हुआ
सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्ना बैंक एसबीआइ, पीएनबी, सेंट्रल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक सहित निजी क्षेत्र की एक्सेस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एयू बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक सहित विभिन्ना बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई गई आनलाइन बैंकिंग सुविधा से धनतेरस पर करोड़ों रुपए का लेन-देन हुआ। एटीएम से भी लोगों ने नगदी निकाली गई।
दुकानों व शापिंग माल में रही ग्राहकों की भीड़
राजधानी के प्रमुख न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट, चौक बाजार, सराफा चौक, जुमेराती, माल्स में खरीदी के लिए दिन भर भीड लगी रही। सराफा, आटोमोबाइल, कृषि उपकरण, बर्तन, इलेक्ट्रानिक के साथ-साथ अन्य दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ रही। धनतेरस व दीपावली को लेकर कारोबारियों ने भरपूर स्टाक तैयार किया था।
Posted By: Ravindra Soni
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post