सांबा सरना पंचायत के रैथ में बंद पडी सरकारी स्कूल की इमारत दिखाते पंच सवर्ण सिंह
– फोटो : SAMBA
ख़बर सुनें
सांबा। जिले की नड ब्लॉक के सरना पंचायत के रैथ गांव में बंद हो चुके सरकारी प्राइमरी स्कूल में खेल मैदान बनाए जाने की मांग उठाई है। पंच सवर्ण सिंह ने बताया कि वर्ष 2006 में विधायक यशपाल कुंडल ने स्कूल की इमारत का उद्घाटन किया था। इसमें शिक्षा लेकर युवक सेना में भर्ती हुए हैं। गत वर्ष 2014 को स्कूल में छात्रों की संख्या को कम होती देख स्कूल को बंद कर दिया गया। सरकारी स्कूल की इमारत खंडहर बनने लगी है। कुछ लोगों ने सरकारी स्कूल की इमारत में निजी सामान लगाना शुरू कर दिया। उनके अनुसार स्कूल के कमरों में आज भी पंखे लगे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से भी इमारत की सुध नहीं ली गई है। आज उन्होंने बैक टू विलेज कार्यक्रम के दौरान अपनी मांग रखी कि उक्त स्कूल में बच्चों के खेलने के लिए खेल मैदान बनाया जाए।
सांबा। जिले की नड ब्लॉक के सरना पंचायत के रैथ गांव में बंद हो चुके सरकारी प्राइमरी स्कूल में खेल मैदान बनाए जाने की मांग उठाई है। पंच सवर्ण सिंह ने बताया कि वर्ष 2006 में विधायक यशपाल कुंडल ने स्कूल की इमारत का उद्घाटन किया था। इसमें शिक्षा लेकर युवक सेना में भर्ती हुए हैं। गत वर्ष 2014 को स्कूल में छात्रों की संख्या को कम होती देख स्कूल को बंद कर दिया गया। सरकारी स्कूल की इमारत खंडहर बनने लगी है। कुछ लोगों ने सरकारी स्कूल की इमारत में निजी सामान लगाना शुरू कर दिया। उनके अनुसार स्कूल के कमरों में आज भी पंखे लगे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से भी इमारत की सुध नहीं ली गई है। आज उन्होंने बैक टू विलेज कार्यक्रम के दौरान अपनी मांग रखी कि उक्त स्कूल में बच्चों के खेलने के लिए खेल मैदान बनाया जाए।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post