न्यूयॉर्क, आनलाइन डेस्क। ट्विटर की कमान एलन मस्क के हाथ में आने के बाद से ही वह लगातार नए बदलाव कर रहे हैं। हालांकि, कई देशों में ट्विटर काफी धीमे काम कर रहा है। इस बात को खुद ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने भी माना है। मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि भारत, इंडोनेशिया और कई अन्य देशों में ट्विटर बहुत धीमा है। यह सच्चाई है न कि कोई दावा है।
एलन मस्क ने किया ट्वीट
अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने कहा कि होमलाइन पर ट्वीट को रिफ्रेश करने में 10 से 15 सेकंड लगना आम बात है। कई बार यह काम ही नहीं करता है, खासतौर से एंड्रॉइड फोन पर। उन्होंने कहा कि एकमात्र सवाल यही है कि बैंडविद/ऐप के कारण कितना विलंब हुआ है।
Twitter is very slow in India, Indonesia & many other countries. This is fact, not “claim”.
10 to 15 secs to refresh homeline tweets is common. Sometimes, it doesn’t work at all, especially on Android phones.
Only question is how much delay is due to bandwidth/latency/app.
— Elon Musk (@elonmusk)
November 15, 2022
एलन मस्क ने धीमी स्पीड को लेकर मांगी माफी
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह कई देशों में ट्विटर के बहुत धीमा होने के लिए माफी मांगना चाहेंगे। सर्वर कंट्रोल टीम के अनुसार, ‘माइक्रो सर्विसेज’ के 1200 सर्वर साइड हैं, जिनमें से 40 ट्विटर के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। मस्क ने कहा उपयोग की गति में सुधार के लिए 1200 नंबर को कम करना, डेटा उपयोग को कम करना, क्रमिक ट्रिप्स और ऐप को सरल बनाना सभी आवश्यक है।
भारत में लगता है 20 सेकेंड का समय
वहीं, एक अन्य ट्वीट में एलन मस्क ने कहा अमेरिका में एक ही ऐप को रिफ्रेश होने में 2 सेकेंड का समय लगता है, लेकिन खराब बैचिंग/वर्बोज कॉम के कारण भारत में 20 सेकेंड का समय लगता है। वास्तव में ट्रांसफर किया गया उपयोगी डेटा कम है।
Elon Musk ने ट्विटर की धीमी स्पीड पर लोगों से मांगी माफी, फेक अकाउंट पर नकेल के लिए नया फीचर लाने का एलान
Elon Musk के दावे को गलत बताना ट्विटर के कर्मचारी को पड़ा भारी, ट्वीट कर नौकरी से निकाला
Edited By: Mohd Faisal
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post