हाइलाइट्स
एलन मस्क ने ट्विटर के सुपर स्लो होने पर माफी मांगी है.
ट्विटर के स्लो होने की तकनीकी वजह भी उन्होंने बताई है.
अमेरिका में भारत के मुकाबले ट्विटर तेज चलता है.
नई दिल्ली. एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर भारत और कई अन्य देशों में ‘बहुत धीमा’ है. ट्विटर के स्लो होने की बात उन्होंने 13 नवंबर को भी कही थी और इसके लिए ट्विटर यूजर्स से माफी मांगी थी. अब एक बार फिर एलन मस्क ने ट्विटर के कई देशो में धीमा होने की बात कही है और साथ ही उन्होंने इसका कारण भी बताया है. मस्क ने कहा कि होमलाइन ट्वीट्स को रीफ्रेश करने में समय लगता है.
15 अक्टूबर को उन्होंने ट्वीट किया ‘ट्विटर भारत, इंडोनेशिया और कई अन्य देशों में बहुत धीमा है. यह एक तथ्य है, ‘दावा’ नहीं. होमलाइन ट्वीट्स को रीफ्रेश करने के लिए 10 से 15 सेकेंड आम बात है. कभी-कभी, यह बिल्कुल काम नहीं करता है. खासकर एंड्रॉइड फोन पर एकमात्र सवाल यह है कि बैंडविड्थ / विलंबता / ऐप के कारण कितना विलंब हो रहा है.’ इसी मुद्दे पर उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा, ”अमेरिका में एक ही ऐप को रिफ्रेश करने में 2 सेकंड लगते हैं, लेकिन भारत में रिफ्रेश होने में ~20 सेकंड, खराब बैचिंग/वर्बोज कॉम के कारण लगते हैं. वास्तव में ट्रांसफर किया गया उपयोगी डेटा कम है.”
Twitter is very slow in India, Indonesia & many other countries. This is fact, not “claim”.
10 to 15 secs to refresh homeline tweets is common. Sometimes, it doesn’t work at all, especially on Android phones.
Only question is how much delay is due to bandwidth/latency/app.
— Elon Musk (@elonmusk) November 15, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Elon Musk, Twitter
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 09:58 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post