फरीदाबाद, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली-एनसीआर के गुर्जरों की बात होती है तो दो तस्वीर उभरती है। एक तस्वीर जमीन बिकने से रईस बने और स्कार्पियो, फार्च्यूनर जैसी लग्जरी कारों में घूमने वाले और राजनीति में दमदार पकड़ रखने वाले गुर्जरों की और दूसरी तस्वीर खेती-बाड़ी और पशुपालन करने वाले गुर्जरों की। इन दो तस्वीरों से इतर अब दिल्ली एनसीआर के गुर्जर युवा एक नई तस्वीर गढ़ रहे हैं। यह पहली दो तस्वीरों से अधिक सुंदर और स्वीकार्य है। यह तस्वीर है मनोरंजन जगत में धाक जमाने की।
एनसीआर में राखे पूरी धौंस छोरा
अभिषेक बैसला यहां सैनिक कालोनी में रहते हैं। पेशे से सिविल इंजीनियर अभिषेक के पिता किसान हैं। हसल 2.0 शो में अभिषेक के गाए शहर की छोरी ले ले राम राम, नैनों की तलवार चली रैप गाने रातों फेमस हो गए और बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गए। एनसीआर में राखे पूरी धौस छोरा गाना भी युवाओं के सिर चढ़कर बोला। क्रिकेटर विराट कोहली भी उनके गानों के फैन बन गए। बालीवुड के मशहूर रैपर बादशाह भी उनके गानों के फैन हैं।
एशिया में लहराया परचम
फरीदाबाद के सेक्टर-16 के रहने वाले अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी यू-ट्यूब के स्टार हैं। अपनी रोस्ट वीडियो के लिए मशहूर हैं। वे भारत ही नहीं बल्कि एशिया के ऐसे पहले यू-ट्यूबर हैं, जिनके तीन करोड़ सब्सक्राइबर हैं। साल 2019 में टाइम पत्रिका ने नेक्सट जनरेशन लीडर्स में अजय नागर को दसवां स्थान दिया था। कौन बनेगा करोड़़पति टीवी शो के होस्ट बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी कार्यक्रम में अजय नाम के कैरी मिनाटी नाम पड़ने को लेकर प्रतिभागी से प्रश्न पूछा था।
बालीवुड सितारे भी इनके फैन
अमित भडाना का जन्म बुलंदशहर यूपी में हुआ था। उनका परिवार अब जौहरीपुर दिल्ली में रहता है। अमित भडाना गुर्जरी बोली में कामेडी वीडियो बनाते हैं। यू-ट्यूब पर उनके लगभग ढाई करोड़ सब्सक्राइबर हैं। अक्षय कुमार सहित कई अन्य बालीवुड सितारे भी इनके फैन हैं। वे अमित के साथ वीडियो बनाकर अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते हैं।
बिग बास बना नोएडा का छोरा
नोएडा यूपी के रहने वाले मनवीर गुर्जर टीवी रियलिटी शो बिग बास सीजन 10 के विजेता रहे थे। इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी में भी वे नजर आए। वे अपने देसी अंदाज और बोली के दम पर बिग बास जीतने में कामयाब हुए।
हरियाणवी और पंजाबी बोली का खूब इस्तेमाल
अनुराग गुर्जर (अध्यक्ष, अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा) का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के गुर्जरों की खास बोली और अंदाज है, जिसे गुर्जरी कहते हैं। इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर यह बोली प्रचलित है। मनोरंजन की दुनिया में हरियाणवी और पंजाबी बोली का खूब इस्तेमाल हुआ है। मनोरंजन जगत के लिए गुर्जरी बोली नई और पसंद की जाने वाली बनकर उभरी है। अभिनेता सलमान खान की सुल्तान सहित कई अन्य फिल्मों में गुर्जरी बोली और अंदाज को हूबहू शामिल किया गया है। इसी बोली और अंदाज के दम पर युवा अपनी पहचान बना रहे हैं।
Edited By: JP Yadav
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post